www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

औरंगजेब आक्रांता था या आदर्श ? उत्तर जानकर आप हैरत में क्यो पड़ जाएंगे?

-विशाल झा की कलम से-

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Vishal Jha:
मुगल आक्रांता औरंगजेब का कब्र महाराष्ट्र के औरंगाबाद में है। अकबरुद्दीन ओवैसी ने दो दिन पहले जाकर औरंगजेब की उस कब्र पर चादर चढ़ाया। अमीम के प्रवक्ता अब खुले तौर पर नेशनल चैनल पर बताते हैं कि वो बहादुर था, भारत में पैदा लिया था, हम उसका सम्मान करते हैं।

औरंगजेब से लेकर बुरहान बानी तक जैसे आतंकियों के लिए ईमान वालों के मन में सम्मान स्वाभाविक बात है। पर इसमें सबसे नई बात यह है कि ये बात अब खुलकर सामने आने लगी है। भारत को पहले मालूम नहीं था कि जिसके साथ यहां भाई-भाई का नारा लग रहा, वह एक ‘भाई’ औरंगजेब का खिदमतगार है। पहले कोई औरंगजेब को लेकर सवाल नहीं पूछता था। अब सवाल पूछा जाने लगा है तो उत्तर भी खुलकर सामने आ रहे हैं। वो भी चौकानेवाले उत्तर।

वाम धड़ा कहता है, ‘सवाल पूछिए’। भारत के हर आम जनता को अब सवाल पूछना चाहिए। सबसे पहले वे लोग सवाल पूछें जो भाई-भाई का विचार मानकर भाईचारा का संबंध चलाते हैं। अपने ‘भाई’ से एक बार पूछ कर तो देखिए औरंगजेब आक्रांता था या तुम्हारा आदर्श? सच मानिए आप उत्तर जानकर हैरत में पड़ जाएंगे। भारत का सत्यशोधक युग चल रहा है। हर सत्य बाहर निकलना चाहिए।

साभारः विशाल झा-(ये लेखक के अपने विचार हैं)

Leave A Reply

Your email address will not be published.