वीरेन्द्र कुमार होंगे लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर(Protem Speaker)
पॉजिटिव इंडिया:नयी दिल्ली:मध्य प्रदेश से भाजपा के सांसद वीरेन्द्र कुमार लोकसभा के अस्थायी अध्यक्ष (protem speaker) होंगे । आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी ।65 वर्षीय वीरेन्द्र कुमार सातवीं बार संसद के सदस्य चुने गए हैं ।उन्होंने मध्यप्रदेश की टीकमगढ़ संसदीय सीट से चुनाव जीता है । अस्थायी अध्यक्ष(protem speaker) के तौर पर वह 17वीं लोकसभा की पहली बैठक की अध्यक्षता करेंगे और नवनिर्वाचित सांसदों को संसद की सदस्यता की शपथ दिलाएंगे ।नवनिर्वाचित 17वीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से शुरू हो कर 26 जुलाई तक चलेगा ।वीरेन्द्र कुमार अस्थायी लोकसभा अध्यक्ष के तौर पर, संसद के निचले सदन के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव की निगरानी भी करेंगे । मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में वीरेन्द्र कुमार राज्य मंत्री थे ।
साभार:पीटीआई-भाषा.