www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

मानपुर में दुकानें बंद कर पुलिस के खिलाफ सड़क में उतरे ग्रामीण

दो उप निरीक्षक को किया गया लाइनअटैच मदनवाडा, खडगांव थाना प्रभारियों कि भूमिका की हो रही है जांच।

laxmi narayan hospital 2025 ad
Public protesting against Manpur Police for atrocities.

Positive India:अंबागढ़ चौकी:
रविवार आंधी रात को मानपुर स्थित आबकारी बैरियर में तैनात दो दैनिक वेतन भोगी गार्ड को गढचिरौली से लौट रहे दो थानों के पुलिस के अफसरों के द्वारा बेरहमी से मारपीट करते हुए पूरी रात थाने में यातना दी गई। बेरहमी से पिटाई के चलते दोनों युवक अस्पताल में भर्ती हैं। इधर मानपुर के नगर वासियों ने आज पूरी प्रतिष्ठान बंद कर पुलिस के खिलाफ सड़क पर लामबंद हो गए। मानपुर थाने में पदस्थ दो उप निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच किया गया है। इसके साथ ही खडगांव थाना प्रभारी हेमंत चंद्राकर तथा मदनवाडा थाना प्रभारी शशांक पुराणिक की भूमिका की जांच की जा रही हैं।

उल्लेखनीय है कि मानपुर बाजार में आबकारी विभाग का जांच बैरियर है उक्त बेरियर मे मानपुर निवासी दो युवक मुकेश ठाकुर, चौहान सिंह कलामे दैनिक वेतन भोगी गार्ड का काम करते हैं रविवार रात लगभग 1 बजे गढ़चिरौली नक्सलियों का एनकाउंटर का तफ्तीश कर मानपुर एसडीओपी हरीश पाटिल, खडगांव थाना प्रभारी हेमंवत चंद्राकर, मदनवाड़ा थाना प्रभारी शशांक पुराणिक की टीम वापस लौट रही थी। मानपुर पहुंचने पर आबकारी बेरियर के बेरीकैड को लेकर पुलिस अफसर और जवानों ने दोनों युवकों के साथ जमकर मारपीट की। इसके साथ ही पुलिसिया मारपीट से कराह रहे दोनों गार्ड को पूरी रात मानपुर थाने में सजा के तौर पर खड़ा रखा। इस यातना के बाद दोनों युवक अस्पताल में भर्ती हैं। आज मानपुर के तमाम नगरवासी, जनप्रतिनिधि, व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर पुलिस के इस रवैए के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया। इसके बाद दो मानपुर थाने में पदस्थ उप निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच करते हुए मदनवाड़ा तथा खडगांव थाना प्रभारी की भूमिका की मानपुर एडिशनल एसपी पुपलेश स्वयं जांच कर रहे हैं।

विशेष:

1-इन्हें किया गया लाइन अटैच:-
मानपुर थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक अजीत राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक भूनेश निषाद, को तत्काल मामला गरमाने के बाद राजनांदगांव एसपी डी श्रवण ने लाइन अटैच कर दिया है। इधर मारपीट के इस मामले में खडगाव थाना प्रभारी हेमंत चंद्राकर, मदनवाड़ा थाना प्रभारी शशांक पुराणिक की भूमिका की जांच की जा रही है।

2-एफ आई आर की मांग:-
पुलसिया मार से कराह रहे गार्ड मुकेश ठाकुर, चौहान सिंह कलामें दोनों युवक अस्पताल में भर्ती हैं। लगातार मानपुर के भीतर पुलिस की जयादती बढ़ गई है। आज सड़क मे उतर कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। मानपुर नगर वासियों ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन दिया है कि इस मामले में जो भी पुलिस के अफसर व कर्मचारी हैं उन पर एफ आई आर दर्ज की जाए।

3- दोनों युवकों को रात में ही आरोपी बनाने के फिराक में थी पुलिस:-
गढचिरौली से लौट रहे है मानपुर पुलिस के अफसर और थाना प्रभारी खुन्नस में इनके कार्य क्षेत्र के भीतर घुसकर महाराष्ट्र पुलिस ने इस बेहद बड़े एनकाउंटर को सक्सेज किया इधर। दोनों पीड़ितों का रात में ही आरोपी बनाने की फिराक में मानपुर तहसीलदार मनोज रावटे, नयाब तहसीलदार श्रीजल साहू ने पुलिस के अफसरों को बचाने पंचनामा दे दिए थे कि दोनों युवकों ने बदमाशी की है।

3-हड्डी टूटते तक मारी पुलिस ने:-
महाराष्ट्र पुलिस राजनांदगांव जिले के मानपुर मे नक्सल ऑपरेशन के लिए भीतर घुसकर 26 हार्डकोर नक्सलियों का एनकाउंटर कर देती है और इधर उस खुन्नस में दो बेगुनाह गार्ड की हड्डी पसली टूटते तक पुलिस ने ना सिर्फ मारपीट की बल्कि पूरी रात उन्हें यातना के रूप में खड़ा रखा। जिसके बेहद आक्रोश में कठोर कार्रवाई करने की मांग को लेकर मानपुर में पुलिस के खिलाफ जमकर आक्रोश देखा गया।

“मानपुर थाने में पदस्थ उप निरीक्षक सहायक उपनिरीक्षक तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दोनो थानेदारों की भूमिका पर जांच की जा रही है।”- पुपलेश-एडिशनल एसपी-मानपुर

-अंबागढ़ चौकी से एनीश पुरी गोस्वामी की रिपोर्ट-

Leave A Reply

Your email address will not be published.