Positive India:Raipur:
संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष एवं स्थानीय पार्षद ज्ञानेश शर्मा ने आज रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के एमडी अभिजीत सिंह के साथ आमापारा चौक से लाखेनगर चौक एवं लाखेनगर चौक से जी.ई. रोड तक प्रस्तावित स्मार्ट सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के अतिरिक्त प्रबंध संचालक चन्द्रकांत वर्मा सहित तकनीकी टीम भी साथ थी।
रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा जोन-7 अंतर्गत प्रस्तावित स्मार्ट सड़क हेतु कार्य योजना तैयार की गई है, जिसके अंतर्गत इन सड़कों पर ड्रेनेज सिस्टम, बीटी, अंडर ग्राउंड केबलिंग, सोलर लाईट, फुटपाथ सहित आवश्यक सुविधाएं प्रस्तावित हैं। निरीक्षण के दौरान तकनीकी टीम से कहा गया है कि सड़कों को आकर्षक स्वरूप देने के साथ ही मूलभूत सुविधाएं सुगमता पूर्वक मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान यह भी निर्देशित किया गया है कि मार्ग के ऐसे स्थल जो सकरे होने की वजह से सुचारू आवागमन में बाधा बन रहे हैं उन्हें भी दुरुस्त कर यातायात प्रबंधन की दिशा में समुचित कार्यवाही करें। इस दौरान रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मैनेजर सिविल राकेश गुप्ता, मैनेजर इलेक्ट्रिकल कमलेश वर्मा, डिप्टी मैनेजर इलेक्ट्रिकल संदीप शर्मा सहित कार्य एजेंसी के सदस्य उपस्थित रहे।