www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

विदेशी निवेशकों ने जून में पूंजी बाजार में 11,132 करोड़ रुपये डाले

Ad 1

Positive India,नयी दिल्ली,
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जून महीने में अब तक घरेलू पूंजी बाजार में 11,132 करोड़ रुपये डाले हैं। डिपॉजिटरी के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
आंकड़ों के अनुसार तीन से 14 जून के दौरान एफपीआई ने शेयरों में शुद्ध रूप से 1,517.12 करोड़ रुपये तथा ऋण या बांड बाजार में 9,615.64 करोड़ रुपये डाले हैं।
ग्रो के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) हर्ष जैन ने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद बांड बाजार में प्रवाह मजबूत बना हुआ है। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये में स्थिरता से ऋण खंड में प्रवाह बढ़ा है।
इससे पहले एफपीआई ने मई में भारतीय पूंजी बाजार (शेयर और बांड) में शुद्ध रूप से 9,031.15 करोड़ रुपये, अप्रैल में 16,093 करोड़ रुपये, मार्च में 45,981 करोड़ रुपये और फरवरी में 11,182 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
Sabhar:bhasha

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.