www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

विडम्बना ही तो है…तभी तो….!!

गजवा के ख्वाब के चूर हो जाने पर जेहादियों के साथ मिशनरियों का उद्देश्य तो साफ समझ मे आ रहा है.

laxmi narayan hospital 2025 ad
Rakesh Tikait:Image Credit:Madhav Joshi
Positive India:Ajit Singh:
विडम्बना ही तो है…तभी तो….!!
अपने ही देश मे जो हिन्दू हर जगह झूठे सेकुलरिज्म का शिकार होता चला आ रहा है…..जिस पर भगवा आतंकी होने का बेबुनियाद आरोप मढ़ा जा रहा है…………..जिसकी अस्मिता पर रोज आघात किया जा रहा है…………उस हिन्दू समाज के एक वर्ग को विरोधियों द्वारा किये जा रहे षडयंत्रों के बाद भी देश और धर्म के भविष्य को लेकर कोई डर नही लग रहा है……बल्कि वो अभी भी चैन से चिरनिद्रा जैसी नीद मे सो रहा है….कि उसका साथ जो दे रहा है..जो उसके लिये खड़ा है……उसे भी वो पहचान नही पा रहा है……..!!

और जो अपनी गलत बात को भी गलत तरीके से,ऊपर से गलत फोरम पर मनवाने की जिद पर अड़ा है,जिसे पूरी दुनिया पहचान चुकी है………….ऐसी जेहादी+अर्बन नक्सली+मिशनरी+कांगी+आप प्रजाति के काले कारनामे को #देश_मे_रहने_पर_डर_लग_रहा_है कह कर छाती पीट कर समर्थन देकर उनका मनोबल बढ़ाने का काम करने वाली भारत विरोधी कोठे की बौद्धिकता का पाखंड ओढ़ने वाली,शहरी नक्सलियों के गिरोह की,एवार्ड वापसी,मोमबत्ती,बड़की बिंदी गैंग और बालीवुड की तवायफों और कमर मटकाने वाले नचनियों का नाटक भी गजब का है….बेशर्मी,बेहयाई और थेथरई से ये लोग न केवल दुष्प्रचार कर रहें है बल्कि अफवाह के दम पर आग लगा कर राजनीति की रोटी सेंकने का दुष्कर्म भी कर रहे हैं………….बहरहाल,
अब राजनीति का यह घिनौना रूप पिछले दो महीनो से अधिक समय से देखने वाले तमाम सेकुलर,नोटाधारी तथा तटस्थ जनमानस की आँखों पर चढ़ी गलतफहमी की पट्टी भी उतर जाना चाहिये……कि ये किसानो का आंदोलन है….और इस आंदोलन के पीछे कितना खतरनाक खेल खेला जा रहा है…..लेकिन अपनी अति बौद्धकता की अपच मे बहुसंख्यक समाज का यह वर्ग गांधारी बन कर कौरवों के साथ खड़ा होकर अपने साथ अपने आने वाले वंशजों का भी सर्वनाश निश्चित कर लिया है…वो नही देख पा रहा है कि मुजफ्फरनगर दंगों मे हिंदुओं के साथ सामान खरीद फरोख्त का बहिष्कार करने वाला विधायक नाहिद किसानो के मंच पर क्या कर रहा है और कैसे उसकी हिम्मत पड़ी वहां से अल्लाहू अकबर के नारे लगवाने की…..!

फिलहाल देश मे गजवा के ख्वाब के चूर हो जाने पर आग लगाने वाले जेहादियों के साथ मिशनरियों का उद्देश्य तो साफ समझ मे आ रहा है…लेकिन मोदी से बार बार पराजित विपक्ष के बहकावे मे तोड़ फोड़ करने व आग लगाने वाले हिंदू नाम वाले समर्थकों के बारे मे केवल अफसोस ही प्रकट कर सकता हूं कि उनकी जानकारी किसान बिल को लेकर शून्य होने के बाद भी ये केवल अपने तुच्छ स्वार्थों को पाने के लिये अपने देश और धर्म से गद्दारी कर रहे हैं….मेरी नजरों मे ये सब वो रोबोट जैसे खिलौने हैं,जो समझ नही पा रहें है कि वो किसी के हाथ की कठपुतली हैं…खैर जान लीजिये कि जिस डाल पर बैठें है उसे काटने पर प्रसन्नता व्यक्त करने वाले मूर्ख पूरे ब्रम्हांड मे केवल भारत मे ही पाये जाते है…!!!!

याद रखिये जो लोग इतिहास से सबक नहीं लेते हैं,वो मिट्टी में मिल जाते हैं!

भगवद् गीता में श्री कृष्ण ने स्पष्ट रूप से कहा था कि…धर्मयुद्ध में कोई तटस्थ नहीं रह सकता,जो धर्म के साथ नहीं…….वह धर्म के विरुद्ध ही माना जाएगा…………..2019 का संग्राम भी राष्ट्र और धर्म की रक्षा हेतु हो रहा धर्मयुद्ध ही था जिसको देशभक्तों द्वारा जीतने के बाद ही देश विरोधी गिरोह मैडम फिरंगन के नेतृत्व मे उसके दुष्प्रचार गैंग ने अपने अफवाह तंत्र के सहारे देश को आग मे झोंकने की वर्तमान साजिश रची है…और हाथ मे तिरंगा लेकर दिल मे दंगा बसाने वाले नक्सली,जिहादी गिद्धों की लाल किले की अक्ष्म्य घटना के बाद उनकी कायदे से पहचान की जा रही है……..कोई नही बक्शा जायेगा….सबका न केवल पिछवाड़ा लाल किया जायेगा बल्कि ऐसा सबक दिया जायेगा कि जीवन मे फिर कभी तलवार,ईट पत्थर के साथ देश की अस्मिता के प्रतीकचिन्हो की तरफ देखने की भी उनकी हिम्मत नही पड़ेगी….!!

बहरहाल…यह समय है कि आप जागिये,उठिये,खड़े होइये…..और संगठित होकर शासन,प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिला कर राष्ट्र तथा धर्म के शत्रुओं का प्रबल,प्रचंड प्रतिवाद करिये……!

यह आपके और आने वाली संतति के भविष्य का प्रश्न है…..कम से कम अब तो मान ही लीजिये कि यदि अब भी आप चुप रहेंगे तो अर्बन नक्सली,जेहादी गुंड़ो के कंधे पर चढ़ कर वार करने वाली एंटी इंड़िया ताकतो द्वारा आप इस तरह से चुप करा दिये जायेंगे कि फिर कभी मोदी,शाह और योगी जैसा कोई राष्ट्रसेवक आपके लिये,आपके राष्ट्र के लिये और आपके धर्म के लिये ढ़ाल बन कर खड़े होने का साहस नही पायेगा….न ही आप प्रतिरोध करने के लायक ही रहेंगे…. पोस्ट समाप्त करने पहले पूछ रहा हूं कि जिन्होने विभाजन के समय लाखों हिंदुओ,पूना के हजारो ब्राम्हणों,कश्मीर मे हजारो हिंदुओं और सन् ८४ मे हजारो सिक्खों को जिंदा जला दिया हो…उनके लिये दंगा करा देना,ट्रेन,बस,कार,बाइके जलवा देना कौन सी बड़ी बात है………चिंतन करिये क्या मै गलत कह रहा हूं…यह फिरंगन बहुत जहरीली,शातिर और मक्कार है…देश मे पैदा समस्याओं की जड़ यही है……!

फिलहाल ध्यान से देखेंगे तो समझ जायेंगे कि जब भी देश हित में मोदी की राष्ट्रवादी सरकार कोई अच्छा कदम उठाती है,तो चंद देशद्रोही गद्दार उसके विरोध में उतर कर रूदालियों की तरह रोने लगते हैं…उस समय हमारी भी जिम्मेदारी बन जाती है कि मोदी को समझाने,उनको ज्ञान देने की जगह हमे सरकार के समर्थन में मनसा,वाचा,कर्मणा उतर करके उपद्रव करने वालो का न केवल विरोध करें,वरन् मुंहतोड मर्यादित जवाब देकर उन्हे बतायें कि आम जनमानस के ह्रदय मे अपने राष्ट्र की अस्मिता और अखंडता को लेकर कितनी चैतन्यता और जागरूकता है……..देश के हर हिन्दू और प्रत्येक राष्ट्रवादियों से अनुरोध है वो खुलकर सरकार का समर्थन करें…यह अस्तित्व को लेकर भीषण संक्रमण काल चल रहा है….राष्ट्र और धर्मविरोधी ताकते एकजुट होकर मोदी के बहाने हमारे धर्म और देश के विरूद्ध खड़ी होकर साजिशे रच रही हैं…..मित्रो राष्ट्र हमारा है…इसलिये इसकी अस्मिता के रक्षण का दायित्व भी हमारा ही है…इसलिये विनम्र निवेदन है कि न किसी के बहकावे मे आये…न किसी को बहकायें…………….बल्कि संगठित होकर प्रधान सेवक के साथ खड़े हो जायें….!

#वन्देमातरम्
#AjitSingh
साभार:अजीत सिंह-एफबी(ये लेखक के अपने विचार हैं)

Leave A Reply

Your email address will not be published.