Positive India: रायपुर।राजधानी की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा 8 मई की संध्या आनंद समाज लाइब्रेरी में आयोजित साहित्य संगम 2019 के अंतर्गत विविध साहित्यिक कार्यक्रम किये गये,जिसमे बड़ी संख्या में प्रदेश के साहित्यकारों एवं प्रबुद्धजनों ने भाग लिया।आयोजन के मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पुस्तके मनुष्य की सबसे अच्छी मित्र है।भौतिकतावाद का अंधानुकरण कर रही मानव जाति को आज साहित्य की सर्वाधिक आवश्यकता है ताकि मानवीय संवेदनाये जीवित रह सके।कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी राजेश शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि श्रीमती शोभा शर्मा थी।वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि आज प्रदेश के लेखको द्वारा लिखित व प्रकाशित पुस्तको व पत्रिकाओ की प्रदर्शनी व बिक्री हेतु पुस्तक मेला लगाया गया था जिसमे 25 लेखको की कृतियों को रखा गया था।प्रदेश के लेखकों की पुस्तकों की बिक्री को प्रोत्साहन देने इस प्रकार के छोटे स्तर पर पुस्तक मेलो का आयोजन प्रदेशभर में किया जाएगा।इसके अलावा प्रदेश के बहुभाषी रचनाकारों के सम्मान के क्रम में सिंधी भाषा के साहित्यकारों का सम्मान किया गया।आज सम्मानित होनेवाले लेखकों में स्व पहलाज राय मुसाफिर,राजकुमार मसंद,अमित जीवन,प्रेम तनवानी,जवाहर नागदेव,कैलाश शादाब,श्रीमती नीलू मेघ,श्रीमती जया जादवानी,श्रीमती वंदना किंगरानी,शत्रुघन जेसवानी,कन्हैया आहूजा एवं मनोज मसंद सम्मिलित है।इस दौरान नवापारा राजिम क्षेत्र में महानदी के विकास एवं संवर्धन हेतु जन जागृति का साहसिक प्रयास कर रही संस्था महानदी बचाओ अभियान समिति को भी उनके उत्कृष्ट कार्यो हेतु सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में शुभम साहू,धनेश्वरी नारंग,सीमा गायकवाड़,प्रगति पराते,मनीष अवस्थी,विवेक बेहरा,हेमलाल पटेल,ईश्वर साहू सहित वक्ता मंच के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में प्रदेश स्तरीय काव्य पाठ संपन्न हुआ।इसमे देर रात तक कवियों ने खूब रंग जमाया।
युवा कवि राजेश पराते की इस कविता को काफी सराहना मिली:
नींद में डूबे शहर में
अखबारों का बण्डल बांधकर चल पड़ते है
ताकि सुबह की पहली चाय के साथ
लोग पी सके ताजा खबरों को भी
हॉकरों की साईकिले सड़क नापने लगती है
शिवानी मैत्रा ने इस प्रकार अपनी भावनाये व्यक्त की:-
कर्म के पथ पर चलते जाओ
मेरे लिए नामुमकिन कुछ भी नहीं
इरादे पक्के हो तो मंजिल दूर नहीं।
कुमार जगदलवी की ये पंक्तियाँ बहुत पसंद की गयी:-
गधों को हरा चश्मा पहनाया जा रहा है
जनता को खुब बेवकूफ बनाया जा रहा है।
अब तो चेत जाओ हिन्द के आवामो
अब तो जम्हूरियत को भी दांव पर लगाया जा रहा है।
योगेश शर्मा योगी ने यह कविता पढ़ी:
नीम और आम काटा जा रहा है
फिर बरसती आग में हरियाली को खोजा जा रहा है।
काव्य पाठ में मोहनलाल मानिकपन,डॉ योगिता बाजपेयी,चोवाराम बादल,सुरेश सिंह,शोभदेवी शर्मा,मो हुसैन,कुमार जगदलवी,योगेश शर्मा,सविता राय अङ्क,राधा ढगे,आशा मानव,प्राची साहू,राजेश जैन राही,सुनील पांडे,डॉ वंदना किंगरानी,प्रेम तनवानी,शिवानी मैत्रा,सोनल राजेश शर्मा,संजीव ठाकुर,दुष्यंत कुमार साहू,पूर्णेश डडसेना,कन्हैया आहूजा,जया जादवानी,फलेंद्र कुमार,शत्रुघ्न जैसवानी,अक्षय शर्मा,आशीष मिश्रा,डॉ मीता अग्रवाल,उर्मिला देवी,तुकाराम कंसारी,हितेश कुमार खत्री,विकास कश्यप,रूखमणी साहू,रुपरेखा यादव,जागृति मिश्रा,मधु तिवारी,जयप्रकाश मसंद,ओमवीर करण,डॉ नरेंद्र देवांगन,प्रदीप पाण्डेय,माला सिंह,रामेश्वर शर्मा,भूपेंद्र कसार आजाद,शकुंतला कनवानी,रिक्की बिंदास,अनीता देशमुख,शोभा मोहन श्रीवास्तव,मोहन श्रीवास्तव,मो इरफ़ान,भारत नवरंगे ,पुष्पराज गुप्ता सहित अनेक कवियों ने काव्य पाठ किया।
–राजेश पराते-अध्यक्ष–
Positive India (www.positiveindia.net.in)has been started in the year 2012 at Raipur by Purshottam Mishra of Chhattisgarh-India. Positive India is offline weekly newspaper and www.positiveindia.net.in is online daily newsportal.Positive India is very active on social media platforms.