www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

वक्ता मंच ने 100 कलाकारों का किया सम्मान

रायपुर में राजधानी व आसपास के 100 कलाकारों का सम्मान किया गया।

Ad 1

वक्ता मंच द्वारा कलाकारों का सम्मान: पॉजीटिव इंडिया
Positive India: Raipur:प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था वक्ता मंच ने 8 जून की संध्या वृन्दावन सभागृह रायपुर में राजधानी व आसपास के 100 कलाकारों का सम्मान किया गया। स्व बंशीलाल जी शर्मा की स्मृति में हुये कला उत्सव 2019 में प्रशासक जिला शिक्षा विभाग सत्यदेव वर्मा,सारागांव विद्यालय की प्राचार्य डॉ सीमा श्रीवास्तव,जिला ग्रंथालय की उप ग्रंथपाल शोभा शर्मा अतिथि के रूप में उपस्थित थे।कार्यक्रम में लोक कलाकारों सहित विभिन्न विधाओं के कलाकारों एवं साहित्यकारों की मोहक प्रस्तुतियों ने लोगों के दिलोँ को छू लिया।इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ की लोक कलाये जीवन के अवरोधों के खिलाफ संघर्ष हेतु ऊर्जा प्रदान करती है।यहाँ की जमीन पर निरंतर प्रवाहित लोक कला प्रदेश की लोक संस्कृति की आत्मा है।हमारा प्रदेश लोक कला व संस्कृति की दृष्टि से बहुत समृद्ध है।मानव की प्राचीनतम संस्कृति यहाँ भित्ति चित्रो,नाट्यशालाओं,मंदिरों और लोक नृत्यों के रूप में विद्यमान है।
वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि इस अवसर पर कला,संगीत,वादन,नृत्य,अभिनय,रंगोली,पेंटिंग,लोक लेखन ,भजन गायन सहित विभिन्न विधाओं से जुड़े 100 कलाकारों को कला रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।इस आयोजन का उद्देश्य राजधानी और आस पास कार्यरत स्थापित व नवोदित दोनों ही प्रकार के कलाकारों को प्रोत्साहित करना था।सम्मान एवं प्रस्तुति से रोमांचित कलाकारों ने कहा कि इस सम्मान सेल उनकी जिम्मेदारियां बढ़ गयी है तथा वे देश विदेश में प्रदेश का नाम रोशन करने ज्यादा मेहनत करेंगे।आज के आयोजन में राजेश पराते,शुभम साहू,धनेश्वरी नारंग,हेमलाल पटेल,डॉ इंद्रदेव यदु,शोभा शर्मा,प्रगति पराते सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।कार्यक्रम का सफल संचालन शुभा मिश्रा ‘कनक’द्वारा किया गया।
वक्ता मंच के दर्शक:Positive India
इनका हुआ सम्मान:
आज रागिनी लोक कला संस्था,नवा अंजोर,लोक मंजली,गुड़ी चावड़ा सांस्कृतिक समिति,लोक कला मंच,सुरमयी लोक दर्पण,स्वर रागिनी,श्री सरल सरिता भजनामृत से जुड़े कलाकारों सहित अन्य कलाकारों का सम्मान किया गया।सम्मानित होनेवाले कलाकारों मे दिव्यांशी शर्मा,नीरज शर्मा,सी बी वर्मा,पुरुषोत्तम पटेल,रश्मि अग्निहोत्री,शिवा मानिकपुरी,सोहन सिन्हा,लेखराम सेन,चंद्रहास धीवर,तामसिंग धीवर,विद्याचरण धीवर,गजेन्द्र फेकर,हरिकुमार धीवर,कृष्णा वर्मा,राजकुमार मांडले,अमृत दास,कामता वैष्णव,सुमैना देवदास,कला देवांगन,आरती नेताम,मालती विश्वकर्मा,संतोषी साहू,गीतेश्वरी साहू,शुभम देवांगन,चेमन साहू,पुनीत पटेल,सतीश निषाद,सुनील निषाद,वीरेंद्र विश्वकर्मा,रोहित धीवर,गंगा प्रसाद,राजेन्द्र साहू,महेश वर्मा,अभिषेक सोनकर,राजकमल रात्रे,राजेन्द्र रात्रे,हिमांशु भारतद्वाज,भोज रात्रे,कृष्णकांत रात्रे,भुनेश्वर टंडन,कौशल रात्रे,अश्वनी गन्धर्व,चंद्रशेखर चकोर,शिव चंद्राकर,घनश्याम वर्मा,गोविन्द धनगर,मिथिलेश निषाद,सुरेंदर सिंह,गायत्री यादव,मीना विश्वकर्मा,डॉ पुरुषोत्तम चंद्राकर,लाला राम निषाद,सावित्री कहार,इंद्रजीत साहू,विनोद शर्मा,मनीष लेदर,उत्तम सिंह क्षत्री,चैन सिंह,दिनेश मानिकपुरी,मेनका मानिकपुरी,बी एच चौहान,रोहित चंद्रवंशी,सरिता पाठक,लक्ष्मी पाण्डेय,मनोज कुमार साहू,राजेश बंजारे,बलराम यादव,हेमल शर्मा,चन्दन बांधे,विजय कुमार जांगड़े,बिहारी साहू,राजेश्वर महिलांग,दुखिया टंडन,तेजराम साहू,हेमलाल पटेल,अन्नू बंजारे,किरण सोनवानी,अमर सिंग भारती,राजेन्द्र पाटिल,छबि यादव,देवसरन मंगल,सोमनाथ निषाद,जितेंद्र कुमार,लखन धृतलहरे,इंदल निषाद,भोला ध्रुव,आशा साहू,देवेन्द्र ध्रुव,संगीता कावड़े,करतीमा मंडावी,ममता निषाद,सालिक निषाद,पुरुषोत्तम बघेल,डॉ धनीराम भारती,गौकरण डहरिया,डॉ अशोक मारकंडे,पुखराज साहू,सुरेश ठाकुर,विवेकानंद भारती,प्रमोद ठाकुर,शीलकांत पाठक,मोहन श्रीवास्तव,एच पी मिश्रा,विमल किशोर,सत्यदेव वर्मा,जी एल धीवर,सुनील पांडे,के एच अंसारी,दीपक रंजन बोस,दीपक झा,कन्हैया लाल यादव,प्रीतीश तिवारी एवं शुभा मिश्रा शामिल है। वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किये जाने के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.