![Horizontal Banner 1](https://www.positiveindia.net.in/wp-content/uploads/2023/02/True_D_Banner2_pages-to-jpg-0001-scaled.jpg)
प्रत्युषा फाउंडेशन ने दिव्यांग पब्लिक स्कूल रायपुर के बच्चों के द्वारा किया पौधा रोपण
नन्हे हाथों ने किया धरती का श्रृंगार
![laxmi narayan hospital 2025 ad](https://www.positiveindia.net.in/wp-content/uploads/2025/01/laxminarayan-hospital.jpg)
पॉजिटिव इंडिया: रायपुर;
रिमझिम बारिश में भीगी धरती में पौधे रोपने का अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल के बच्चों के नन्हें हाथ मिलकर उन्ही के स्कूल में फलों के पौधे लगाए बच्चो ने जब अपने कोमल हाथों में पौधों को रोपा दृश्य देखते लायक था
इस कार्यक्रम में प्रत्युषा फाउंडेशन की अध्यक्षा प्रीति दास मिश्रा,यातायात प्रशिक्षक टी.के. भोई ,काजल सिंह, दीपक मोरयानी,दीपक शर्मा लक्ष्मीकांत यामिनी साहू लता स्कूल के शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे