www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

उपराष्ट्रपति ने मकर संक्रांति और पोंगल की पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी

Ad 1

Positive India Delhi Jan 14, 2021
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने मकर संक्रांति और पोंगल की देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उपराष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा-
“मैं मकर संक्रांति और पोंगल के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।
मकर संक्रांति ‘उत्तरायण’ सूर्य की उत्तर दिशा में यात्रा के शुभारंभ का पर्व है। देश भर में अलग-अलग नामों से मनाया जाने वाला यह त्योहार, खेतों में तैयार फसलों की कटाई से भी जुड़ा है तथा हमारी साझी एकता के उस सूत्र को दर्शाता है जो हमारी मिली-जुली संस्कृति को बांधता है।
उल्लासपूर्ण और भरी-पूरी प्रकृति का उत्सव मनाने वाला यह कृषि महोत्सव वास्तव में अद्भुत है, ये हमें प्रकृति के साथ हमारे नैसर्गिक आत्मीय संबंधों की याद दिलाता है। यह त्योहार प्रकृति के प्रति हमारी संस्कारगत अगाध श्रद्धा का भी द्योतक है। यह हमारे गांवों, जहां हमारी विरासत और संस्कृति पल्लवित पुष्पित हुई, उन जड़ों से फिर से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है।
त्योहारों का यह समय आपके परिवार में खुशियां लेकर आए, हमारे राष्ट्र में एकजुटता की भावना को मजबूत बनाए और आने वाले महीनों में शुभ शुरुआत करे।”

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.