www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

उन्नाव रेप पीड़िता को जिंदा जलाया

उन्नाव में हुई हैदराबाद घटना की पुनरावृति

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Unnao: उन्नाव रेप पीड़िता को उसके पांच बलात्कारियों ने आज जिंदा जलाने की कोशिश की। पीड़िता 75% से अधिक जल चुकी है। इसी केस के सिलसिले में वह रायबरेली कोर्ट जा रही थी। पैदल ही रेलवे स्टेशन जा रही थी ताकि ट्रेन पकड़ सके।

रास्ते में बलात्कारियों ने उस पर चाकू, डंडे व अन्य तेजधार हथियारों से हमला कर दिया तथा मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। इस घटना में पीड़िता 75% से अधिक जल चुकी है। पीड़िता को लखनऊ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालत गंभीर होने की वजह से उसे एअरलिफ्ट करके अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। एयरपोर्ट से एम्स अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है।

12 दिसंबर 2018 को उन्नाव की यह बच्ची रेप का शिकार हो गई थी। बलात्कारियों ने उसकी वीडियो बना ली थी तथा उसे ब्लैकमेल करके उससे बारंबार रेप किया जा रहा था। शिकायत के 4 महीने बाद यूपी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। 5 में से सिर्फ दो ही बलात्कारियों की गिरफ्तारी हो पाई। यह दो बलात्कारी भी दो दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आ गए । जेल से छूटते ही पीड़िता को धमकियां देनी शुरू कर दी। पीड़िता ने पुलिस से प्रोटेक्शन के लिए गुहार लगाई; परंतु जैसा होता ही है, बहरी पुलिस के कान पर जूं तक नहीं रेंगी और आज उन 5 बलात्कारियों ने पीड़िता को जिंदा ही जला दिया।
75% से अधिक जल जाने के बावजूद पीडि़ता ने इन पांचों बलात्कारियों के खिलाफ फिर से बयान दर्ज करवाया है जिन्होंने उसे जिंदा आग के हवाले कर दिया।

क्या देश की बच्चियों को इसी तरह शिकार बनाया जाएगा और उन्हें जिंदा जलाया जाएगा और पुलिस मूकदर्शक होकर देखी रहेगी। क्या बलात्कारियों के मन में कानून का कोई भय नहीं है? राजनेताओं के लिए बच्चियों से बलात्कार कोई समस्या नहीं है? बच्चियों के साथ रेप तथा फिर उन्हें जिंदा जला देने के कारण देश व्यथित है,दुखी है।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दे दिए हैं सरकारी खर्च पर इस बच्ची का इलाज करवाया जाएगा। पर उन छुट्टे सांडो का क्या है जो देश भर में घूम-घूम कर बच्चियों का बलात्कार कर रहे हैं और फिर उन्हें जिंदा जला रहे हैं?

Leave A Reply

Your email address will not be published.