www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

Under SVEEP, Free Medical Camps Organized

निशुल्क स्वास्थय शिविर का आयोजन

laxmi narayan hospital 2025 ad


Positive India: Raipur- स्वीप नोडल अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में किया गए इस फ्री मैडिकल चेकअप कैम्प का उदेश्य शिविर में उपस्थित सभी लोगो को मतदान हेतु जागरूकता प्रदान करते हुए उनके वोट की महत्ता समझाई गयी।
इस अवसर पर मॉडन नॉलेज, विपि स्किल एवं प्रथम एजुकेशन के छात्र छात्राओं द्वारा अपनी सेवाएं दी गई । साथ ही डॉ़ वेनी माधव डॉ़ शोभना साहु व डॉ कि़रतीवास चौधरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यहां diabetic , physiotherapy,naturopathy, रक्त चाप की जांच सुविधाये दी गई।
Collectorate और जिला पंचायत के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिला कौशल विकास प्राधिकरण के अधिकारी श्री के के वर्मा और ऋचा पाठक भी मौजूद थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.