www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

यूपी के महा गठबंधन में महा दरार।

निशाद पार्टी ने सपा-बसपा का साथ छोड़ा

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:यूपी के महागठबंधन में महा दरार पड़ गई है, क्योंकि निषाद पार्टी ने सपा- बसपा गठबंधन से अपने आप को अलग कर लिया है । निषाद पार्टी वही पार्टी है जिससे सपा-बसपा ने अपना साझा कैंडिडेट बनाकर योगी आदित्यनाथ की लोकसभा सीट गोरखपुर से उतारा था, और 20 साल से जीत का स्वाद चखते आ रहे योगी आदित्यनाथ के लोक सभा प्रत्याशी को करारी शिकस्त दी थी। सपा-बसपा ने गोरखपुर तथा फूलपुर सीट को महा गठबंधन के लिए एक टेस्टिंग ग्राउंड की तरह इस्तेमाल किया था । इस टेस्टिंग ग्राउंड में सपा- बसपा ने निशाद पार्टी के कैंडिडेट प्रवीण निशाद को गोरखपुर मे भाजपा के विरूध खड़ा कर दिया। सपा-बसपा महागठबंधन ने अप्रत्याशित रूप से गोरखपुर तथा फूलपुर की दोनो सीटे जीत ली।
2019 लोक सभा चुनाव के मुद्देनजर निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद अपने बेटे को लोकसभा की टिकट फिर गोरखपुर से दिलवाना चाह रहे थे, जो मायावती तथा अखिलेश यादव को रास नही आई।
निषाद पार्टी अपनी पसंद का कैंडिडेट जहाँ से उतारना चाह रही थी, उसे भी अखिलेश यादव ने दरकिनार कर दिया। इतना ही नही, निषाद पार्टी का आरोप है कि गठबंधन के नेताओं के चित्र भी बैनर और पोस्टर से गायब है। इसी नाराजगी के चलते निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मिले तथा उन्होंने अपनी मंशा जाहिर की कि या तो उनकी पार्टी बीजेपी में शामिल होगी अन्यथा इंडिपेंडेंटली अपने कैंडिडेट मैदान मे उतारेंगे। मतलब साफ है यूपी में महागठबंधन में दरार ही नहीं पड़ी है अपितु यह टूट चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरूध चल रहा महागठबंधन टूट गया।
गठबंधन मे दरार सिर्फ यूपी में ही नहीं, बिहार में भी पड़ चुकी है। लालू प्रसाद के बेटों में आपसी पटरी नहीं बैठ रही है। बड़े बेटे ने तो साफ कर दिया है कि वे अगर उन्हें उनका पसंदीदा कांस्टीट्यूएंसी नहीं मिली तो इंडिपेंडेंट खड़े हो जाएंगे। यह महागठबंधन अपोजिशन पार्टी को किस ओर ले जा रहा है? यह तो 23 मई का रिजल्ट ही बताएगा पर इतना तय है जिस वजह से महागठबंधन बना, भाजपा की मोदी सरकार के विजय रथ को रोकने के लिए, वह सफल होता दिखाई नहीं दे रहा है। चुनाव का प्रचार जोरों पर है ,पर इस बीच में गठबंधन का टूटना विपक्ष के लिए शुभ संकेत नहीं दे रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.