www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

टुल्लू पंप के खिलाफ कमिश्नर तायल की सख्ती

जोन -8 के छापे में पांच टुल्लू पंप जब्त,जोन 3 में भी दो पकड़ाए।

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India: रायपुर। कमिश्नर शिव अनंत तायल की सख्ती परिणाम में परिवर्तित हो रही है । उनके सख्त आदेश के चलते टुल्लू पंप जोड़कर सीधे पाईप लाईन से पानी खींचकर जल वितरण व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के विरुद्ध नगर निगम ने आज भी छापेमारी की।जोन 8 में सघन जांच में पांच लोगों को टुल्लू पंप का उपयोग करते पकड़ा गया और इस छापे में पांच पंप जब्त किए गए।जोन 3मे आज दो टूल्लू पंप जब्त किए गए।
इस संबंध में जोन 8के कमिश्नर प्रवीण सिंह गहलोत से मिली जानकारी के अनुसार जल वितरण व्यवस्था को कारगर बनाए रखने गहन जांच पूरे जोन में लगातार की जा रही है।जलकार्य विभाग के दस्ते ने जोन अधिकारियों की अगुवाई में सघन छापेमारी आज भी की गई।जोन 3 के कमिश्नर अरुण कुमार साहू के साथ विशेष दस्ते द्वारा अमन नगर वार्ड क्रमांक 28 में गुड़िया प्रधान और देवेन्द्र पटेल से 2 नग टूल्लू पंप की जब्ती की गई। एक अन्य कार्रवाई में जोन क्रमांक 8 के निगरानी दस्ते ने वार्ड क्रमांक 12 निवासी तारक लाल बाघमार,राजू सारथी,पी.के.शिंदे आदि के घर पर छापेमारी कर पांच टुल्लू पंप जब्त किए। उन्होंने बताया कि आम लोगों को समझाइश भी दी जा रही है कि सार्वजनिक जल वितरण व्यवस्था सभी नागरिकों तक अबाधित जल उपलब्ध कराने के लिए है, ऐसे में टूल्लू पंप लगाकर इस वितरण व्यवस्था को प्रभावित न करें । नगर निगम द्वारा टूल्लू पंप का ग़लत उपयोग कर जल वितरण व्यवस्था को प्रभावित करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है और इसके तहत जब्ती और जुर्माने का भी प्रावधान है।
ज्ञात हो कि पर्याप्त जल दबाव व पेयजल उपलब्धता के बाद भी कुछ क्षेत्रों में टुल्लू पंप के जरिए सीधे पाईप लाईन से पानी खींचने के कारण अन्य लोगों तक पानी पहुंचने में समस्या आ रही थी।इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम ने हर जोन में सघन जांच अभियान संचालित कर रहा है,और जोन कमिश्नर के साथ विशेष दस्ते पंप जब्ती की कार्रवाई लगातार कर रहें हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.