www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

अब्दुल समद की पिटाई और “देश में डर का माहौल” नौटंकी पार्टी का सच

अब्दुल समद की पिटाई का विडियो वायरल होते ही "देश में डर का माहौल" गीत की हाहाकारी धुन बजने लगीं।

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Satish Chandra Mishra:
“देश में डर का माहौल” नौटंकी पार्टी के तंबू पर गिर गयी मुख्यमंत्री योगी की सजगता सतर्कता सख्ती की बिजली।😊
कुछ दिन पहले बुलंद शहर में लोनी बॉर्डर स्थित बंथला लोनी गांव में अब्दुल समद नाम के बुड्ढे को पटक पटक के बुरी तरह मारा गया। बुरी तरह कूटे गए अब्दुल समद ने रोते कराहते हुए वीडियो बनाया कि मुझे हिन्दूओं ने कूटा है। वो मुझसे जबरदस्ती जयश्रीराम कहलवाना चाह रहे थे। बुड्ढे का वीडियो वायरल होते ही दिल्ली के लुटियन अड्डों की मीडियाई बैंड पार्टियां “देश में डर का माहौल” गीत की हाहाकारी धुन बजाने लगीं। उस धुन पर प्रेस्टिट्यूट्स लकड़बग्घे जमीन पर लोट लोटकर “मोदी-योगी विरोधी” नागिन डांस करने लगे।
लेकिन बुड्ढे का वीडियो वायरल होते ही मुख्यमंत्री योगी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए थे। अतः अब्दुल समद को रूई की तरह धुन कर कूटने वाले लफंगे कल जब पुलिस की गिरफ्त में आये तो कहानी बिल्कुल बदल गयी। यह पता चला कि अब्दुल समदवा जादू टोना, झाड़ फूंक, चमत्कारी ताबीज बनाने का गोरखधंधा करता है। उसने लोनी बॉर्डर स्थित बंथला लोनी गांव के परवेज गूजर से मोटी रकम ऐंठ कर उसके घर वालों को “आसमानी ताबीज” बना कर दिया था। लेकिन अब्दुल समद की किस्मत खराब थी। ताबीज पहनने के बाद परवेज गूजर के घरवालों का फायदा होने के बजाए और ज्यादा नुकसान हो गया। अतः गुस्से से बौखलाए परवेज गूजर ने अब्दुल समद को बहाने से गांव बुलाकर अपने साथियों आदिल, आरिफ, मुशाहिद, कल्लू, पोली आदि के साथ मिल कर अब्दुल समद को जमकर कूटा। उसे मार मार कर नीला पीला कर दिया। अपनी प्रचण्ड कुटाई करा के वापस लौटे अब्दुल ने अपनी जालसाजी ठगी छुपाने के लिए, उससे जबरिया जयश्रीराम कहलाने वाली कहानी गढ़ के वीडियो वायरल कर दिया। अब्दुल समद क्योंकि सपा नेता उम्मेद इदरीसी पहलवान का खास गुर्गा भी है इसलिए सपाइयों की कृपा से वीडियो जंगल की आग की तरह वायरल होने लगा। दिल्ली के लुटियन अड्डों की मीडियाई बैंड पार्टियां “देश में डर का माहौल” की धुन बजाने लगीं। प्रेस्टिट्यूट्स लकड़बग्घे नागिन डांस करने लगे। लेकिन फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में आये परवेज गूजर और उसके साथी आदिल, आरिफ, मुशाहिद, कल्लू, पोली तथा बुड्ढे अब्दुल समद की हल्की फुल्की “लाठी पूजा” के बाद ही सच सामने आ चुका है। लुटियन अड्डों की मीडियाई बैंड पार्टियां तथा प्रेस्टिट्यूट्स लकड़बग्घे मरघटी सन्नाटे में डूबे हुए हैं।😊
साभार:सतीश चंद्र मिश्रा-(ये लेखक के अपने विचार है)

Leave A Reply

Your email address will not be published.