www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

ट्रू डायग्नोस्टिक ने छत्तीसगढ़ पुलिस अकैडमी में किया फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन।

यंग आर्म फाउंडेशन का सेहत की जागरूकता को लेकर अभिनव पहल।

Ad 1
Free Medical Camp organised at Chhattisgarh Police Academy-Chandkhuri.
Gatiman Ad Inside News Ad

Positive India:Raipur:
यंग आर्म फाउंडेशन(Young Arms Foundation) तथा टू डायग्नोस्टिक्स(True Diagnostics)के संयुक्त तत्वावधान में चंदखुरी मे स्थित छत्तीसगढ़ पुलिस अकैडमी(Chhattisgarh Police Academy)में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस फ्री मेडिकल कैंप(Free Medical Camp) में छत्तीसगढ़ पुलिस बल में कार्यरत हवलदारो का शुगर, बीपी तथा कोलेस्ट्रोल का फ्री में चेकअप किया गया।

Free Medical Checkup of Havaldars at Chhattisgarh Police Academy organised by Young Arms Foundation
शुगर शरीर का एक अहम पैरामीटर है। जिसका घटना , बढ़ना तथा नॉर्मल रहना अच्छी सेहत , गिरती सेहत को इंडिकेट करता है। इसी तरह कोलेस्ट्रॉल एक स्वस्थ हार्ट का इंडिकेशन करता है। यदि कोलेस्ट्रोल ठीक है इसका मतलब आपका दिल ठीक-ठाक काम कर रहा है। इसी तरह ब्लड प्रेशर है। नार्मल ब्लड प्रेशर मतलब आप स्वस्थ हैं अगर लो ब्लड प्रेशर, हाई ब्लड प्रेशर होता है तो आपको डॉक्टर को कंसल्ट करने की आवश्यकता है।
Free Medical Checkup at Chandkhuri Police Training Camp.
छत्तीसगढ़ पुलिस एकेडमी के टीआई हरीश कुमार तिवारी की पहल पर यंग आर्म फाउंडेशन तथा ट्रू डायग्नोस्टिक ने इस फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया। हरीश कुमार ने आगे बताया कि 2011 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि छत्तीसगढ़ में कार्यरत हवलदार रैंक के पुलिस कर्मियों को छत्तीसगढ़ पुलिस अकैडमी में ट्रेनिंग दी जा रही है और यह फ्री मेडिकल कैंप इसी ट्रेनिंग का एक हिस्सा है ताकि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी चीजों के बारे में जागरूक किया जा सके। फिटनेस के साथ उनका बीपी शुगर तथा कोलेस्ट्रोल का नार्मल होना भी जरूरी है।
True Diagnostics organises Free Medical Checkup at Chhattisgarh Police Academy-Chandkhuri
फ्री मेडिकल कैंप में 82 प्रतिभागियों ने अपना बीपी, शुगर, कोलेस्ट्रॉल चेक करवाया।

Naryana Health Ad

टीआई हरीश कुमार तिवारी ने छत्तीसगढ़ पुलिस अकैडमी के मार्फत टू डायग्नोस्टिक तथा यंग आर्म फाउंडेशन को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भविष्य में भी इस तरह के मेडिकल कैंप के आयोजन का आश्वासन दिया।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.