
ट्रू डायग्नोस्टिक ने छत्तीसगढ़ पुलिस अकैडमी में किया फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन।
यंग आर्म फाउंडेशन का सेहत की जागरूकता को लेकर अभिनव पहल।


Positive India:Raipur:
यंग आर्म फाउंडेशन(Young Arms Foundation) तथा टू डायग्नोस्टिक्स(True Diagnostics)के संयुक्त तत्वावधान में चंदखुरी मे स्थित छत्तीसगढ़ पुलिस अकैडमी(Chhattisgarh Police Academy)में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस फ्री मेडिकल कैंप(Free Medical Camp) में छत्तीसगढ़ पुलिस बल में कार्यरत हवलदारो का शुगर, बीपी तथा कोलेस्ट्रोल का फ्री में चेकअप किया गया।



टीआई हरीश कुमार तिवारी ने छत्तीसगढ़ पुलिस अकैडमी के मार्फत टू डायग्नोस्टिक तथा यंग आर्म फाउंडेशन को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भविष्य में भी इस तरह के मेडिकल कैंप के आयोजन का आश्वासन दिया।