www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

ट्रू डायग्नोस्टिक्स एवम् डागा परिवार ने किया फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन

Sugar, BP, Cholesterol tested 100% free with free medicines.

laxmi narayan hospital 2025 ad


Positive India:Raipur:
यंग आर्मस फाउंडेशन एवं डागा परिवार के संयुक्त तत्वावधान में इंद्रावती कॉलोनी गार्डन में रविवार को फ्री मेडिकल कैंप(Free Medical Camp) एवं फ्री पैथोलॉजिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस फ्री मेडिकल कैंप का उद्घाटन स्थानीय पार्षद आकाश तिवारी ने किया।
फ्री पैथोलॉजिकल टेस्ट के तहत टू डायग्नोस्टिक, जोकि यंग आर्मस फाउंडेशन का एक उपक्रम है, ने शुगर, बीपी तथा कोलेस्ट्रॉल को निशुल्क लगभग 100 लोगों की टेस्टिंग की, जिनमें महिला एवं पुरुष दोनों शामिल थे। बाकी अन्य टेस्ट 50 परसेंट के डिस्काउंटेड रेट पर लोगों को मुहैया कराया गया।
फ्री मेडिकल कैंप के तहत डॉ सुजीत परिहार ने लोगों के जनरल हेल्थ चेकअप तथा उनके दांतों की जांच की। डागा परिवार की तरफ से निशुल्क दवा वितरण का भी प्रोग्राम रखा गया था, जिसे डॉ सुजीत परिहार की देखरेख में लोगों को वितरित किया गया।
यंग आर्मस फाउंडेशन के तहत काम करने वाला ट्रू डायग्नोस्टिक एक ऐसा डायग्नोस्टिक सेंटर है जो मरीजों को 50% के डिस्काउंट रेट पर लगभग सभी तरह के टेस्ट मुहैया कराता है, वह भी फ्री घर पहुंच सेवा के साथ। उदाहरण के लिए यहां शुगर की जांच मात्र ₹20 में होती है। इतना ही नहीं लोगों की सेवा के लिए ट्रू डायग्नोस्टिक रायपुर शहर के लगभग सभी गार्डंस में फ्री पैथोलॉजी टेस्ट की सेवा मुहैया करा रही है।
यंग आर्मस फाउंडेशन तथा डागा परिवार की तरफ से आयोजित इस फ्री मेडिकल कैंप में पंकज डागा ने न सिर्फ इस कैंप का आयोजन किया , बल्कि मरीजों को दी जाने वाली फ्री मेडिसिन की भी व्यवस्था की।
इस कैंप में नवरत्न लाल डागा, पन्नालाल डागा ,सम्यक डागा, पीयूष डागा, डॉक्टर के के जैन, डॉक्टर सुधीर टिचकुले, सुशील जैन, दीपक, सुशील पाठक, राजेश जैन ,अंकुर झा तथा कश्यप जी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.