www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

घर तक पहुंचाई जाएगी दिव्यांगों को ट्राई साइकिल

PM Modi distributes tricycles to divyang in Prayagraj.

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Prayagraj:
प्रयागराज स्थित परेड ग्राउंड में एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों को सहायक उपकरणों का वितरण किया। कार्यक्रम में लाभार्थियों को बसों के माध्यम से दूरदराज क्षेत्रों में स्थित उनके घरों से कार्यक्रम स्थल तक लाने एवं पहुंचाने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई थी और इस कार्य में लगभग 1500 बसें लगाई गई थी। अधिकांश लाभार्थी दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। अतः उनकी सुविधा और बड़ी मात्रा में बसों के आवागमन के बीच यातायात की दृष्टि से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सभी लाभार्थियों को मैनुअल ट्राई साइकिल एवं मोटराइज्ड ट्राईसाईकिलों को ट्रकों में लादकर लाभार्थियों के घरों तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। किसी कारणवश कार्यक्रम में प्रतिभाग लेने में असमर्थ सभी लाभार्थियों के सहायक उपकरणों को उनके संबंधित ब्लाक मुख्यालयों पर पहुंचा दिया जाएगा ,जहां से 2 मार्च 2020 को कैंप का आयोजन कर उपकरणों का वितरण करा दिया जाएगा।

संवादाता:विनीत दूबे-एडवोकेट, हाईकोर्ट इलाहाबाद

Leave A Reply

Your email address will not be published.