www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

चाँद पर झंडा और झंडे में चाँद

-राजकमल गोस्वामी की कलम से-

Ad 1

Positive India:Rajkamal Goswami:
बहुत सारी उम्मीदें हैं प्रज्ञान रोवर से और प्रज्ञानानंद से । विश्व कप शतरंज फ़ाइनल में भारतीय चुनौती प्रज्ञानानंद ने कार्लसन के साथ दूसरे राउंड का मैच भी ड्रॉ खेला । विश्वनाथन आनंद के बाद पहली बार कोई भारतीय शतरंज की इन ऊँचाइयों को छूने में कामयाब हुआ है । हम उन्हें विश्व कप भारत लाने के लिए अपनी कोशिश में सफल होने की शुभकामनाएँ देते हैं ।

Gatiman Ad Inside News Ad

चंद्रयान की सफल लैंडिंग के बाद अब प्रज्ञान रोवर का काम शुरू होगा जो बाहर निकल कर चंद्रमा की सतह पर बहुत सारी जानकारी एकत्र करेगा । विज्ञान अब उस स्तर पर पहुँच गया है जहाँ तत्वों यौगिकों और मिश्रणों का विश्लेषण करने के लिए रासायनिक अभिक्रियाओं की आवश्यकता बहुत कम रह गई है । बहुत सारी जानकारी केवल कम्प्यूटर से ही बाहर निकाली जा सकती है ।

Naryana Health Ad

चंद्रयान मिशन की सफलता भारत को एक अलग कक्षा में स्थापित कर देगी । इसमें सहयोग देने वाली भारतीय कम्पनियों और संस्थानों की विश्व भर में प्रतिष्ठा बढ़ेगी जिसका लाभ सीधे सीधे भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा ।

हमारी फ़ेसबुक मित्र मोनिका जौहरी लिखती हैं कि झंडे पर चाँद होना और चाँद पर झंडा होने में बहुत फ़र्क़ है ।

चंद्रयान मिशन के सभी सहयोगियों और भारतवासियों को अनेक शुभकामनाएँ !

साभार:राजकमल गोस्वामी-(ये लेखक के अपने विचार है)

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.