Positive India:Rajkamal Goswami:
बहुत सारी उम्मीदें हैं प्रज्ञान रोवर से और प्रज्ञानानंद से । विश्व कप शतरंज फ़ाइनल में भारतीय चुनौती प्रज्ञानानंद ने कार्लसन के साथ दूसरे राउंड का मैच भी ड्रॉ खेला । विश्वनाथन आनंद के बाद पहली बार कोई भारतीय शतरंज की इन ऊँचाइयों को छूने में कामयाब हुआ है । हम उन्हें विश्व कप भारत लाने के लिए अपनी कोशिश में सफल होने की शुभकामनाएँ देते हैं ।
चंद्रयान की सफल लैंडिंग के बाद अब प्रज्ञान रोवर का काम शुरू होगा जो बाहर निकल कर चंद्रमा की सतह पर बहुत सारी जानकारी एकत्र करेगा । विज्ञान अब उस स्तर पर पहुँच गया है जहाँ तत्वों यौगिकों और मिश्रणों का विश्लेषण करने के लिए रासायनिक अभिक्रियाओं की आवश्यकता बहुत कम रह गई है । बहुत सारी जानकारी केवल कम्प्यूटर से ही बाहर निकाली जा सकती है ।
चंद्रयान मिशन की सफलता भारत को एक अलग कक्षा में स्थापित कर देगी । इसमें सहयोग देने वाली भारतीय कम्पनियों और संस्थानों की विश्व भर में प्रतिष्ठा बढ़ेगी जिसका लाभ सीधे सीधे भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा ।
हमारी फ़ेसबुक मित्र मोनिका जौहरी लिखती हैं कि झंडे पर चाँद होना और चाँद पर झंडा होने में बहुत फ़र्क़ है ।
चंद्रयान मिशन के सभी सहयोगियों और भारतवासियों को अनेक शुभकामनाएँ !
साभार:राजकमल गोस्वामी-(ये लेखक के अपने विचार है)