www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

गढ़चिरौली पुलिस लाइन में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

नक्सलियों ने जवानों को अपने जाल में फंसा कर हमले को दिया अंजाम

Ad 1

Positive India:अंबागढ चौकी- राजनंदगांव महाराष्ट्र के गढ़चिरौली सीमा क्षेत्र में एंटी नक्सल कमांडो सी 60 के जवानों को नक्सलियो ने अपने जाल में फंसा कर हमले को अंजाम दिया है। आज पूरे सम्मान के साथ गडचिरोली पुलिस लाइन में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर पार्थिव शरीर ग्रहग्राम भेजे गए। उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने बुधवार को राजनांदगांव जिले व महाराष्ट्र के गढ़चिरौली सीमा क्षेत्र के कुरखेडा और कोरची मुख्य मार्ग नक्सलियों ने कई बड़े और सफल ऑपरेशनो को अंजाम दे चुकी एंटी नक्सल कंमाडो सी 60 पर घात लगाकर हमला किया । नक्सलियों की यह सुनियोजित साजिश और बदले कि रणनीति थी। साजिश की शुरुआत बुधवार तड़के हुई 12 बजे से सुबह 4 बजे के बीच कुरखेड़ा तहसील के दादापुरा पुराडा मे दुर्ग के सड़क ठेकेदार अमर कंट्रक्शन कंपनी के 27 वाहनों को आग लगा दी और इस घटना को नक्सलियों ने महाराष्ट्र की टास्क फोर्स को एंबुश में फसाने को लेकर ही अंजाम दिया । आगजनी करने के बाद नक्सली सुबह से ही फोर्स के आने की ताक में ब्लास्ट स्थल पर घात लगाकर बैठे रहे और जैसे ही फोर्स महिंद्रा पिकअप में सवार होकर घटनास्थल का मुआयना करने पहुंच रहे थे तभी नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट कर दिया और इस हमले में महिंद्रा पिकअप में बैठे सभी 16 जवान शहीद हो गए।
1-निशाना बनाए जाने की आशंका थी कमांडो को- महाराष्ट्र की एंटी नक्सल कमांडो को नक्सलियों द्वारा अपनी गाड़ी को निशाना बनाए जाने की आशंका थी इसलिए कुरखेड़ा नक्सल ऑपरेशन की टीम ने अपने मुंह मेंट के लिए प्राइवेट महिंद्रा पिकअप एम एच 33 टी 0483को हायर किया ताकि नक्सलियों को चकमा दिया जा सके इसके बाद भी नक्सलियों ने गाड़ी को निशाना बनाया जिससे स्पष्ट है कि उन्हें सी 60टीम की पल-पल की खबर थी दोपहर 11:30 बजे फोर्स ने गाड़ी में पेट्रोल पंप पर डीजल भी भरवाया था बताया जा रहा है कि यहीं से नक्सलियों को फोर्स की मुंवमेंट की खबर मिलती रही।
2-शहीद जवानों के हथियार लूट ले गए नक्सली- कुरखेड़ा कोरची मुख्य मार्ग पर आईडी ब्लास्ट के बाद शहीद जवानों के घातक हथियार नक्सली लूट ले गए बताया गया कि सी60 फोर्स के जवान सिर्फ एक गाड़ी में आगजनी
घटनास्थल का मुआयना करने पहुंच रहे थे आगे पीछे कोई भी बैकअप पार्टी उनके साथ नहीं थी।
3-गढचिरोली पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि- सुबह 11 बजे शहीद जवानों को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फर्नांडिस तथा महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक मोहित कुमार जयसवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान भारी संख्या में फोर्स एवं लोग उपस्थित रहे।
4-एरिया सील, घटनास्थल पहुंचे पुलिस प्रमुख- आईडी ब्लास्ट के बाद पूरे गढ़चिरोली जिले के सीमा क्षेत्र को सील कर दिया गया है इसके साथ ही आज महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक मोहित कुमार जयसवाल घटनास्थल पहुंचे।
5-और तेज कर दिया गया है ऑपरेशन- “नक्सल ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है पूरी तरह से हम अलर्ट है महाराष्ट्र के साथ हर तरह से संपर्क में है।” कमलोचन कश्यप-एसपी राजनंदगांव
-एनिश पुरी गोस्वामी-

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.