बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर को भावभीनी श्रद्धांजलि
Tributes to Bollywood Star Rishi Kapoor.
पॉजिटिव इंडिया: 30 अप्रैल 2020:
मशहूर बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर आज इस दुनिया से रुखसत हो गए। वे 67 वर्ष के थे तथा विगत 2 वर्षों से लयूकेमिया नाम के कैंसर की बीमारी से ग्रसित थे।
बॉबी नाम की मशहूर फिल्म के अभिनेता ऋषि कपूर की इमेज एक लवर बॉय की थी। बेहतरीन अभिनय उनके रग रग में बहता था। एक लंबी पारी खेलने के बाद 60 वर्ष की उम्र में उन्होंने ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। यह पारी भी बेहद धुआंधार थी जिसमें विलेन के रोल से लेकर अलग-अलग किस्म के रोल उन्होंने निभाए तथा अपनी कला का लोहा मनवाया।
ऋषि कपूर राजनीति से हमेशा दूर रहते थे परंतु राजनीति के क्षेत्र में अपनी बेबाक राय हमेशा रखते थे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आवाह्न पर 22 मार्च शाम 5:00 बजे उन्होंने ने जमकर थाली बजाई थी तथा उन वारियर्स को धन्यवाद दिया था, जो कोरोना से हमें बचा रहे थे।
ऋषि कपूर का जाना बॉलीवुड के लिए एक ऐसा नुक्सान है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाएगी। अभी कल के दिन इरफान खान की मृत्यु हो गई; जो एक ऐसी कलाकार थे जिन्होंने सिर्फ एक्टिंग नहीं की बल्कि एक्टिंग को जीया था। सिर्फ 1 दिन के अंतराल में इन दो बड़े कलाकारों का हमारे बीच से जाना एक बहुत बड़ी क्षति है, और इस क्षति को कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा।
पॉजिटिव इंडिया इरफान खान तथा ऋषि कपूर को भावभीनी श्रद्धांजलि देता है।