ट्रायल कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 7 दिन की रिमांड पर ईडी को सौंपा
Trial Court remanded Arvind Kejriwal to ED for 7 days.
Positive India:New Delhi:
ट्रायल कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 7 दिन के रिमांड पर सौंप दिया है। शराब घोटाले केस में ईडी ने ट्रायल कोर्ट से 10 दिन की डिमांड मांगी थी। जो तथ्य ईडी में रिमांड के लिए कोर्ट के सामने रखें, उसको झूठलाने के लिए केजरीवाल ने तीन बड़े नामी गिरामी वकीलों का रखा हुआ था, उनमें से एक थे अभिषेक मनु सिंघवी।
अमूमन अभिषेक मनु सिंघवी ट्रायल कोर्ट में केस लड़ने नहीं जाते हैं । परंतु अरविंद केजरीवाल के मामले में, उनको न्याय दिलाने के लिए तथा जेल से बाहर निकालने के लिए वे ट्रायल कोर्ट में पेश हुए , परंतु अभियोजन की दलीलों के सामने उनके सारे दांव फेल हो गए।
ट्रायल कोर्ट में ईडी के वकीलों ने इस बात को बड़ी पुख्ता से रखा की कैसे ईडी ने 128 करोड़ संपत्ति शराब घोटाले से जुड़ी हुई को जप्त कर चुकी है और इसी घोटाले से रिलेटेड 45 करोड़ रूपयों का ट्रेल ED ढूंढ चुकी है, जिसे गोवा के इलेक्शन में इस्तेमाल किया गया था।
ED ने अरविंद केजरीवाल को बाकायदा शराब घोटाले के किंगपिन(Kingpin) की तरह कोर्ट में पेश किया। किंगपिन यानि शराब घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता। दिल्ली में शराब नीति को बदलने तथा उसको लागू करवाने तथा उस शराब नीति के द्वारा कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाने और उनसे रिश्वत लेने का ईडी ने ना सिर्फ आरोप लगाया बल्कि उसके पुख्ता सबूत कोर्ट में पेश किए तथा अन्य सबूत को जुटाने के लिए 10 दिन की रिमांड मांगी, जिसे कोर्ट ने मानते हुए 10 दिन तो नहीं बल्कि 7 दिन की रिमांड को मंजूर कर लिया।
अरविंद केजरीवाल भारत के पहले सिटिंग मुख्यमंत्री हैं जिन्हें किसी एजेंसी ने न सिर्फ हिरासत में लिया बल्कि 7 दिन की रिमांड पर ले लिया है। अभी हाल ही में जब ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था तो गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने त्यागपत्र दे दिया था। परंतु अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वह मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र नहीं देंगे तथा सरकार को जेल से चलाएंगे।