www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

Transgenders Honours Minister & Mayor For BSUP Flats Allocation

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:रायपुर। तृतीय लिंग समुदाय को रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा आवासीय सुविधा सुलभ कराने पर छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति ने नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, महापौर प्रमोद दुबे व कमिश्नर रजत बंसल को सम्मानित किया गया। मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने तृतीय लिंग समुदाय के जीवन स्तर को बेहतर बनाने किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस समुदाय के उत्थान का बीड़ा उठाकर संकल्पों के साथ सुविधा उपलब्ध कराने वाला रायपुर नगर निगम पूरे देश में पहला नगर निगम हैं। उन्होंने कहा कि रायपुर नगर निगम की इन कार्य योजनाओं को प्रदेश के अन्य सभी 166 नगरीय निकायों में भी लागू किया जाएगा। उन्होंने बी.एस.यू.पी. कॉलोनी तक सड़क व सामुदायिक भवन निर्माण नगर निगम जल्द ही करेगा। उन्होंने कहा कि अतिशेष समुदाय सदस्यों को भी आवास सुविधा उपलब्ध कराने 50 मकानों का आबंटन भी नगर निगम रायपुर द्वारा जल्दी ही किया जाएगा।
स्थानीय टाटीबंध, बी.एस.यू.पी. कॉलोनी में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में तृतीय लिंग समुदाय के सदस्यों ने स्वच्छता जागरूकता पर आधारित नृत्य, नाटिका के साथ रंगारंग प्रस्तुति भी दी। इस अवसर पर मितवा समिति की अध्यक्ष विद्या राजपूत ने संवेदनशीलता के साथ तृतीय लिंग सदस्यों के कल्याण के लिए नगर पालिक निगम रायपुर की सराहना की। उन्होंने कहा कि अपने छत के लिए हमेशा परेशान रहने वाले तृतीय लिंग नागरिकों को रायपुर नगर निगम ने न केवल 77 मकानों का आवंटन किया है, बल्कि शासन की रोजगार मूलक योजनाओं से इस समुदाय के व्यक्तियों को सामुदायिक संगठक के रूप में रोजगार भी प्रदान किया है। इसी तरह इनमें छिपी प्रतिभाओं को आगे लाने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड व नगर पालिक निगम से मिले सहयोग से वीणा सेंदरे और कई सदस्य रायपुर और प्रदेश का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर रहे हैं। मंत्री डाॅ. डहरिया बी.एस.यू.पी. काॅलोनी में इन सदस्यों को आबंटित आवास में भी गए और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। समारोह को संबोधित करते हुए महापौर प्रमोद दुबे ने सभी सदस्यों को यह विश्वास दिलाया कि उनकी जरूरतों को पूरा करने नगर पालिक निगम ऐसे ही ठोस कार्य योजनाओं पर कार्य कर सभी को शीघ्र लाभ पहुँचाने ठोस प्रबंध करेगा। उन्होंने संवेदनशीलता के साथ योजनाओं का लाभ तृतीय लिंग तक पहुंचाने के लिए नगर निगम के सभी जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से इस समुदाय को लाभ पहुंचाने में रायपुर नगर निगम आज शीर्ष पर हैंं। कार्यक्रम में अपर आयुक्त अविनाश भोई, जोन आयुक्त राकेश गुप्ता, सहायक अभियंता नीतिश झा, अभियंता शैलेन्द्र पटेल भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर आयुक्त रजत बंसल ने कहा कि इस समुदाय को भी मूलभूत सुविधाओं के साथ इनकों आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा मिले इसके लिए “मोर रायपुर-मोर जिम्मेदारी“ के साथ नगर पालिक निगम ने अपनी योजनाएं बनायी और प्रथम चरण में 77 तृतीय लिंग के नागरिकों को बी.एस.यू.पी. योजना के तहत आवास उपलब्ध कराया गया । अगले चरण में आवेदित सभी 50 सदस्यों को भी आवास सुविधा का लाभ शीघ्र ही प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि शहरी आजीविका मिशन में सामुदायिक संगठक के रूप में इस समुदाय को रोजगार दिया गया है। इन सदस्यों को आत्मनिर्भर बनाने आगे भी बड़े प्रयास किए जाएंगे।
कार्यक्रम में पार्षद सुमन लाल ठाकुर, डाॅ. अन्नु साहू, मोहन धृतलहरे, तृतीय लिंग समुदाय की गुरू दीपा शर्मा, मितवा समिति की अध्यक्ष विद्या राजपूत, उपाध्यक्ष अंजली, सहायिका कविता, डाली, सौम्या शर्मा, दीपिका, कोमल बेहरा, सरिता, राजा, गहना सहित बिलासपुर, महासमुंद, सारंगढ़, कोरबा आदि जिलों के सदस्य शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.