www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

Trained Naxalite Abhay Nayak Alias Lodda Arrested By Bastar Police

laxmi narayan hospital 2025 ad
Naxalite Abhay Arrested by Bastar Police
बस्तर पुलिस को मिली बड़ी सफलता !

तकनीकी तौर पर दक्ष शहरी नक्सली अभय देवदास नायक उर्फ़ लोड्डा को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार !

गिरफ्तार नक्सली अपने ब्लॉग के माध्यम से विज्ञप्ति जारी करने सहित नक्सल विचारधारा प्रचारित-प्रसारित करने का करता था काम !

कर्नाटक के बेंगलुरू मे महाविद्यालयीन शिक्षा ग्रहण करने के दौरान कॉमरेड साकेत राजन से प्रभावित 34 वर्षीय अभय ने साकेत राजन की मृत्यु के पश्चात माओवादी साहित्य तैयार करने,विज्ञप्ति जारी करने और सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को सरकार विरोधी गतिविधियों से जोड़ने का काम करता रहा है !

इंडिया माईक्रो फ़ायनेंस के नाम से संचालित करता था ब्लॉग !

अंतराष्ट्रीय आतंकी संस्थाओं के बीच संमन्वय स्थापित करने का भी करता था काम !

आईजी बस्तर रेंज विवेकानंद सिन्हा मे पत्रवार्ता में दी गिरफ़्तारी की जानकारी,डीआईजी रतनलाल डांगी और पुलिस अधीक्षक डी.श्रवण भी पत्रवार्ता मे रहे मौज़ूद !!!

Leave A Reply

Your email address will not be published.