www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

एसएसपी तथा आयुक्त के निर्देश पर यातायात पुलिस उतरी सड़कों पर

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख और नगर निगम कमिश्नर शिव अनंत तायल के मार्ग दर्शन में आज नगर निगम, चेंबर ऑफ कॉमर्स , यातायात और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से मालवीय रोड में यातायात सुव्यवस्थित करने के लिये सघन निरीक्षण कर दुकानों में जाकर संपर्क किया। सभी ने व्यापारियों से मिलकर उन्हें हिदायत दी है कि विक्रय के सामान दुकान की सीमा में ही रखें, सड़क पर फैलाकर यातायात बाधित न करें। उन्होंने व्यापारियों को यह भी समझाइश दी है कि लोडिंग/अनलोडिंग के लिये निश्चित समय अवधि निर्धारित करें और इस तय समय पर ही अपने प्रतिष्ठान पर माल वाहक वाहन को आने दें।मालवीय रोड के अलावा अन्य व्यस्ततम व्यावसायिक क्षेत्रों में भी यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिये नगर निगम, चेंबर ऑफ कॉमर्स और यातायात और पुलिस की टीम संयुक्त रूप से इस तरह से कार्य करेंगे।
मालवीय रोड जैसे व्यस्ततम व्यावसायिक क्षेत्रों में देखा गया है कि सड़क पर अतिक्रमण कर दुकानदार सामानों को सड़क पर फैला देते हैं,जिसकी वजह से यातायात बाधित होता है और आम नागरिकों को असुविधा होती है। यह समस्या तब और बढ़ जाती है जब मालवाहक को भीड़ में अव्यवस्थित तरीके पार्क करके सामानों की लोडिंग/अनलोडिंग की जाती है। इस वजह से अक्सर राह में चलने वालों, दुकानदारों और वाहन चालकों के बीच विवाद की स्थिति भी निर्मित होती है। नगर निगम, चेंबर ऑफ कॉमर्स और यातायात और पुलिस के सामूहिक प्रयासों से मालवीय रोड में यातायात को सुव्यस्थित बनाया जा रहा है। इस निरीक्षण भ्रमण के दौरान डीएसपी डी सी पटेल, नगर निगम के सहायक अभियंता आभास मिश्रा, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जयंत जितेंद्र बरलोटा, सचिव अमर पारवानी,सदर बाज़ार वार्ड के पार्षद सतीश जैन, ज़ोन 7 के सहायक अभियंता शेखर सिंह सहित ज़ोन के अधिकारी व कर्मचारी भी साथ थे। यातायात में सुधार के लिए व्यवसायियों ने इस दल को पूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.