चोरी की रेल पटरी खपाने में रायपुर के बड़े उद्योगपतियों का हाथ
Big steel industrialists behind stolen rail tracks.
Positive India:Raipur:चोरी की रेल पटरी खपाने में रायपुर के बड़े उद्योगपतियों का हाथ है। रेल पांत की चोरी करने वाले मास्टरमाइंड विनोद मराठा ने हैरतअंगेज खुलासे किए हैं। विनोद मराठा ने पुलिस को बताया कि उसने दो करोड़ 11 लाख रुपए कीमत का रेलवे पटरी चोरी कर मंदिर हसौद और सिल्तरा में बेचा है। इस चोरी का माल खरीदने वालो में रायपुर के सिलतरा में इस्पात इंडिया, हिंदुस्तान क्वायल प्राइवेट लिमिटेड, देवी स्पंज आयरन सिलतरा, महामाया स्पंज, अग्रवाल स्ट्रक्चर, छत्तीसगढ़ फैरोट्रेड एल्युमीनियम प्राइवेट लिमिटेड शामिल है।
चोरी का रेल पांत खरीद कर, फिर उसे खपाने में जो नाम विनोद मराठा ने उगले हैं, उनमें प्रमुख रूप से है इंडस्ट्रियलिस्ट प्रदीप गोयल, नरेंद्र शर्मा, डीके गोयल और ज्ञानेश तायल।
पुलिस की पूछताछ के डर से ये कारोबारी फैक्ट्री में ताला लगाकर गायब हो गए हैं ।
कुछ अन्य फैक्ट्रियों के गोडाउन में भी चोरी की रेल पटरियाँ देखी गई है। बहुत जल्द उसका भी खुलासा होने वाला है।