

जापान की राजधानी टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों के 15वें दिन भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने पुरुषों के 65 किग्रा वर्ग के फ्रीस्टाइल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) जीता. उन्होंने कजाकिस्तान के रेसरल डाउलेट नियाजबेकोव को एकतरफा मुकाबले में 8-0 से हरा दिया. पुनिया के ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद पूरा देश खुशियां मना रहा है. उनके परिवार से लेकर नेता तक, बजरंग को जीत की बधाई दे रहे हैं.
बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) जीता. उन्होंने कजाकिस्तान के रेसरल डाउलेट नियाजबेकोव को एकतरफा मुकाबले में 8-0 से हरा दिया.
उन्होंने यहां कजाखस्तान के दौलेत नियाजबेकोव के खिलाफ एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की। बजरंग पूनिया के पिता ने बताया- बजरंग ने कहा था, पापा खाली हाथ नहीं आऊंगा, हर घर में हो ऐसा बेटा।ओलंपिक में हरियाणा के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी काफी खुश हैं। बजरंग पूनिया के कांस्य पदक जीतते ही उन्होंने कहा कि मुझे बुहत खुशी हो रही है। सीएम ने बजरंग पूनिया को ढाई करोड़ रुपये का इनाम, सरकारी नौकरी और प्लाट देने का एलान किया।
पुनिया के ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद पूरा देश खुशियां मना रहा है. उनके परिवार से लेकर नेता तक, बजरंग को जीत की बधाई दे रहे हैं.