www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

कोरोना से बचाव के लिए मोदी का महा प्रयास और भारतीयों का महासंकल्प हुआ एकजुट

Social Distancing is the best Vaccine for COVID-19.

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Dr.Chandrakant Wagh:
भारत में कोरोना का संक्रमण हुआ है और बिगड़े हालात के कारण मोदीजी को न चाहते हुए भी कठोर कदम उठाना पड़ा । सरकार के पास विकल्प कम थे और जिस तरह की महामारी थी, उसमे भारत जैसे एक सौ तीस करोड़ के जान की फिक्र सरकार की पहली प्राथमिकता थी । फिर इस बिमारी मे व्यक्ति से व्यक्ति मे फैलाव आम आदमी और सरकार दोनों को चिंता मे डाल दिया । उधर कोरोना के सामने घुटने टेकते पश्चिम देशो के हालात ने सरकार को सचेत कर दिया था । मेडिकल सुविधा के लिए विश्व में दूसरे नंबर के लिए जाने वाला इटली मे बारह हजार से ज्यादा मौत के आंकड़े ने पूरे विश्व को चिंता मे डाल दिया था ।

कोरोना(Corona) के मार से पूरे पश्चिमी देशों मे हाहाकार मच गया । स्पेन मे भी इटली जैसे हालात, फिर इंग्लैंड मे भी यही हाल, जिधर देखो सब जगह एक ही नजारे थे । जिसने इसे हल्के मे लिया वो ही इसका शिकार हो गया । यूके के प्रिंस चार्ल्स और वहां के पीएम बोरिस जानॅसन भी संक्रमित हो गये । ये वो देश है जहाँ शिक्षा, साफ सफाई तथा चिकित्सा की सुविधाएँ हमारे देश से काफी बेहतर स्थिति मे है; उसके बाद भी इन देशों के लोग इस महामारी से लड़ने मे विफल रहे है । वही गलती अमेरिका और फिर फ्रांस ने भी दोहराई, वहाँ कोविड-19(COVID-19)का कहर देखने को मिल रहा है ।

कोरोना के सामने अमेरिका जैसी महाशक्ति ने घुटने टेक दिए हैं । अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने तो जो वक्तव्य दिया है वो हैरान करने वाला और चिंता मे डालने वाला है । शायद इसी सबको देखकर मोदीजी ने इन लोगो से अलग फैसला लिया जो आजतक किसी भी शासक ने न लिया है न कोई ले पायेगा । मोदीजी ने पूरी तरह से इक्कीस दिन का पूरे देश मे लाॅकडाउन का फैसला किया । जरूर यह फैसला कड़ा था । इसके मायने और इससे होने वाले विपरीत परिस्थितियों से भी सरकार परिचित थी । उसे मालूम था व्यापार करीब करीब खत्म हो जाएगा । पूरे देश मे आर्थिक मंदी के कारण देश का विकास थम जायेगा । देश की जीडीपी गिरेगी और तो और अपने ही लोगो मे नाराजगी भी आयेगी । पर इन नुकसान को एक सिरे से दरकिनार कर मोदीजी ने देश के हर नागरिक के जीवन की चिंता के चलते यह कदम उठा लिया । और सफल भी रहे ।

कोरोना के पेशेंट मे काफी कमी भी आ गई पर दुर्भाग्य से तबलीगी जमात के चलते पूरा देश पीछे हो गया । पर इसके बाद भी शासन की तारीफ की जानी चाहिए कि उसने इसके बाद भी हार नही मानी । और वो दिन रात इसके लिए काम कर रहे है । भारत जैसे विकासशील देशों मे सत्तर की मौत और तीन हजार मरीजो के इलाज के लिए भर्ती यह हमारी इस महामारी के खिलाफ लड़ाई मे जीत है ।

यह आकड़े न बढे इसकी चिंता पूरे देश को है । यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोमोदी(Narendra Modi) के आह्वान पर लोगो मे उर्जा के संचार के लिए जहाँ बाइस तारीख को ताली बजाकर इसके सेवा में जुड़े लोगो का अभिनंदन किया गया ; ठीक वैसे ही पांच तारीख को रात नौ बजे 9 मिनट तक दीये जलाकर रोशनी की गई ताकि सामुहिक आत्मिक शक्ति द्वारा कोविड-19 का मुकाबला किया जा सके । #9baje9minute के माध्यम से देश भर मे यह संदेश गया कि 130 करोड़ भारतीय कोरोना के खिलाफ लड़ाई मे एक है । आशा है प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व मे यह देश कोरोना से निजात पा जाएगा । कोविड-19 से लड़ने का सबसे कारगर हथियार है “सोशल डिसटेंसिंग”(Social Distancing) जिसे लाकॅडाउन(Lockdown)के शुरुआती दिनों में ही कडाई से लागू कर दिया गया है । सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम को रोक दिया गया है । इस सोशल डिसटेंसिंग के चलते हमने आधी लडाई जीत ली है । जनता कर्फ्यू हर जगह कारगर सिद्ध हो रहा है । सरकार ने इस पर काफी काम किया है,जिसके परिणाम आने वाले दिनो मे मिलेंगे ।

निश्चित ही सरकार का हर कदम सराहनीय है। लोगो का सहयोग भी काबिले तारीफ है । कुछ विरोध हो रहा है, पर वो भी अपने भाई है । सफलता मिलने पर इनको जवाब मिल जायेगा । आज सरकार का एक ही उद्देश्य है अपने लोगो की जान बचाना और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना । दोनो मे सरकार सफल रही है । आगे भी सफल रहेगी । सरकार का सफल होना आम भारतीय की जीत है ।
“हम होंगे कामयाब होंगे कामयाब एक दिन, मन मे है विश्वास, एक दिन हम होंगे कामयाब।”

लेखक:डा चंद्रकांत वाघ-रायपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.