www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

मितवा समिति द्वारा संचालित गरिमा गृह के विद्यार्थियों ने किया रक्तदान

तृतीय लिंग समुदाय ने किया रक्तदान।

laxmi narayan hospital 2025 ad
Third Gender student donates blood

Positive India:Raipur:
छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति द्वारा संचालित गरिमा गृह रायपुर के तृतीय लिंग(Third Gender) विद्यार्थियों ने 29 अगस्त को रक्तदान(Blood Dination)शिविर में रक्तदान एवं स्वयंसेवा की। गरिमा गृह देश का एकमात्र तृतीय लिंग पुनर्वास केंद्र है जहाँ बेघर और बेसहारा तृतीय लिंग व्यक्तियों को आश्रय प्रदान किया जाता है तथा अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए उन्हे विभिन्न प्रकार के कौशल प्रशिक्षण भी प्रदान करते हैं। समाज को एक उदाहरण देते हुए तृतीय लिंग विद्यार्थियों द्वारा यह रक्तदान समाज को संदेश देता है कि रक्तदान कितना पुण्य का काम है। जहा आज भी समाज में लिंग के आधार पर कई प्रकार से भेदभाव किया जाता है शोषण किया जाता है उसी समाज में एक बड़ा बदलाव लाने के लिए यह छोटा सा कदम लोगो की सोंच बदलने मे अहम भूमिका निभा सकती है कि तृतीय लिंग भी समाज के व्यक्ति भी उतने ही सामान्य हैं जितने समाज के बाकि लोग हैं। हमारा रक्त भविष्य में किसी जरूरतमंद को जीवन भी प्रदान कर सकता है इसीलिए रक्तदान को महादान भी कहा जाता है।
डॉ चंद्रेश चंद्राकर ने रक्तदान करने वाले थर्ड जेंडर के विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.