

Positive India:Satish Chandra Mishra:
2019 से भी भयंकर दुर्घटना घटने के संकेत अभी से मिल रहे हैं
आप सभी ने यह देखा होगा कि सड़क पर कार या ट्रक के आगे पीछे भौंकते हुए दौड़ने वाले कुत्ते एक निश्चित और बहुत छोटी सी दूरी तक उस कार या ट्रक के पीछे भागने के बाद हांफते हुए रूक जाते हैं और थोड़ी देर सुस्ताने के बाद दूसरी कार या ट्रक का इंतिजार करने लगते हैं। दूसरी कार या ट्रक के नजर आते ही उसके आगे पीछे भौंकते हुए भागने की यह कहानी कुत्तों द्वारा लगातार बार बार दोहरायी जाती है। इस कहानी के दोहराए जाने के दौरान कभी कभी बड़ी दुर्घटना हो जाती है। कुत्ते उस कार या ट्रक के नीचे आ जाते हैं।
पिछले 6 वर्षों से भारतीय राजनीति के राजपथ पर उपरोक्त कहानी का मंचन लगातार हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी पिछले 6 सालों से नोटबंदी, GST, राफेल, सर्जिकल स्ट्राईक, एयर स्ट्राईक, राममंदिर, 370, CAA, कृषि बिल सरीखे 24 पहिये वाले भारी भरकम राजनीतिक ट्रक/ट्रॉलर तथा उज्ज्वला, आयुष्मान, सौभाग्य, स्वच्छ भारत सरीखी अनेक योजनाओं वाली कई शानदार कारों को तूफानी गति से दौड़ा रहे हैं। जिनके आगे-पीछे बुरी तरह भौंकते हुए भागे कुत्ते मई 2019 के चुनावी चौराहे पर नोटबंदी, GST, राफेल, सर्जिकल स्ट्राईक, एयर स्ट्राईक सरीखे ट्रकों/ट्रॉलरों के नीचे आ गए थे। 2024 में चुनावी चौराहे पर 2019 से भी भयंकर दुर्घटना घटने के संकेत अभी से मिल रहे हैं।
हम का कहा चाहित हन, समझ तो गए हुईहौ
साभार:सतीश चंद्र मिश्रा-एफबी(ये लेखक के अपने विचार)