www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

किसानों से हमदर्दी का कांग्रेसी सच

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Satish Chandra Mishra:
किसानों से हमदर्दी का कांग्रेसी सच,..
यह सच पूरा देश जानता है कि… देश में डीजल के सबसे बड़े उपभोक्ताओं में से एक हैं किसान। ट्रैक्टर से जुताई से लेकर पम्पिंग सेट से सिंचाई औऱ थ्रेसर तक के लिए उसका सबसे बड़ा सहारा डीजल ही होता है। अतः डीजल की कीमत का उतार चढ़ाव उसकी आय को सर्वाधिक प्रभावित करता है।
उपरोक्त सन्दर्भ में यह भी जान लीजिए कि पेट्रोल डीजल पर केन्द्र सरकार द्वारा वसूली जाने वाली एक्साईज ड्यूटी पूरे देश मेँ एक समान है। अर्थात देश के सभी राज्यों को डीजल पेट्रोल एक समान मूल्य पर मिलता है। अलग अलग राज्यों में डीजल पेट्रोल के महंगा सस्ता होने का कारण सम्बन्धित राज्य द्वारा डीजल पेट्रोल की बिक्री पर वसूले जाने वाले टैक्स की दरों का कम या ज्यादा होना होता है।
अब मुद्दे की बात यह भी जान लीजिए कि…
यूपी के लखनऊ में डीजल का मूल्य आज 6 फरवरी को 77.19 रुपये प्रति लीटर है औऱ हरियाणा के रोहतक में 77.47 रुपये प्रति लीटर है।
जबकि कांग्रेस शासित जयपुर में डीजल का मूल्य आज 85.36 रुपये प्रति लीटर अर्थात यूपी से 8.17 रुपये प्रति लीटर अधिक तथा हरियाणा से 7.89 रुपये अधिक है।
कांग्रेस शासित महाराष्ट्र के मुम्बई में डीजल का मूल्य आज 83.99 रुपये प्रति लीटर अर्थात यूपी से 6.80 रुपये प्रति लीटर अधिक तथा हरियाणा से 6.52 रुपये प्रति लीटर अधिक है।
इसी प्रकार कांग्रेस शासित पंजाब के लुधियाना में डीजल का मूल्य आज 79.20 रुपये प्रति लीटर है अर्थात यूपी से 2.01 रुपये प्रति लीटर अधिक तथा पड़ोसी राज्य हरियाणा से 1.73 रू प्रति लीटर अधिक है।
उपरोक्त तथ्य चीख चीख कर यह बता रहे हैं कि किसानों के साथ हमदर्दी के कांग्रेसी दावे की सच्चाई क्या है।
आज उपरोक्त सच्चाई का उल्लेख इसलिए किया क्योंकि कल शाम राहुल गांधी ने ट्वीट किया और लिखा कि…
“मोदी के ‘मित्र’ केंद्रित बजट में- किसान को पेट्रोल-डीज़ल के ज़्यादा दाम देने होंगे और कोई आर्थिक मदद भी नहीं मिलेगी। तीन कृषि-विरोधी क़ानूनों से कुचले जाने के बाद देश के अन्नदाता पर एक और वार!”
राहुल गांधी ने क्या “खा” कर या क्या “पी” कर ट्वीट किया, यह तो वही जाने। लेकिन ट्वीट करते समय राहुल गांधी की समझ में यह क्यों नहीं आया कि उसका यह ट्वीट बिजली का हंटर बन कर उसकी कांग्रेस की सरकारोँ पर ही बरसेगा। क्योंकि केवल डीजल ही नहीं पेट्रोल के मूल्य के साथ भी कांग्रेसी सरकारें यही कहानी दोहरा रही हैं।
यूपी के लखनऊ में आज 6 फरवरी को पेट्रोल का मूल्य 86.06 रुपये लीटर तथा रोहतक में 85.03 रुपये प्रति लीटर है।
जबकि कांग्रेस शासित राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल का मूल्य आज 93.33 रुपये प्रति लीटर अर्थात यूपी से 7.27 रूपये अधिक और हरियाणा से 8.30 रुपये प्रति लीटर अधिक है।
इसी प्रकार कांग्रेस शासित महाराष्ट्र के मुम्बई में पेट्रोल का मूल्य आज 93.49 रुपये प्रति लीटर है अर्थात यूपी से 7.43 रुपये प्रति लीटर अधिक तथा हरियाणा से 8.46 रू प्रति लीटर अधिक है।
इसी प्रकार कांग्रेस शासित पंजाब के लुधियाना में पेट्रोल का मूल्य आज 88.41 रुपये प्रति लीटर है अर्थात यूपी से 2.35 रुपये प्रति लीटर अधिक तथा पड़ोसी राज्य हरियाणा से 3.38 रू प्रति लीटर अधिक है।
साभार:सतीश चंद्र मिश्रा(ये लेखक के अपने विचार हैं)

Leave A Reply

Your email address will not be published.