www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

G20 के साथ ही सनातन भारत को विश्वगुरू बनाये जाने वाले संकल्प का शिलान्यास भी हो चुका है

-अजीत सिंह की कलम से-

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Ajit Singh:
UN के UNSC मे भारत को स्थाई सदस्य बनाये जाने मे सदैव चीन अड़ंगा लगा देता है!
मेरी इस पोस्ट का स्क्रीन शाट लेकर रख लीजिये,काम आयेगा!
क्योंकि UN का बड़ा और प्रभावी विकल्प G20 बनने जा रहा है,आज जिसकी नीव रखने के साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से सनातन भारत को विश्वगुरू बनाये जाने वाले संकल्प का शिलान्यास भी आज हो चुका है…आप मानो या न मानो…वैश्विक सच्चाई यही है..आने वाला समय बतायेगा!

अब उससे आगे!
जिस चीन ने भारत को हिंदी चीनी भाय भाय का नारा देकर एक निहुरे हुये कायर और अय्याश राष्ट्राध्यक्ष के समय मे हमारी जमीन हड़प लिया…..जिस चीन ने हमे UNSC का सदस्य नही बनने दिया…जिस चीन ने कांग्रेस के साथ MOU साईन करके विकसित होने की राह मे रोड़ा लगाया….!!

उस चीनी ड्रैगेन की नाक मे हरे टिड्डों की अम्मी पाकिस्तान की तरह नकेल मोदी ने लगाया….उस चीन की चपटी आँखों मे डोकलाम से लेकर गलवान तक भारतीय सेना का भयानक रूप दिखाया…उस चीन को आर्थिक रूप से कमजोर कर दिया….इस चीन को G20 के द्वारा उसकी असल औकात पर लाकर खड़ा कर दिया….इस पूरे सफल सम्मेलन से जितना चीन,पाक को जलन हुई है,उससे कहीं ज्यादा पिछवाड़ा विपक्षियों के गिरोह का गर्म हुआ है…बेचारे!

ये सब किसने किया….!
वही जिसको दो बार वोट देकर आपने पी.म. बनाया और तीसरी बार तो प्रचंडतम बहुमत से बनाने जा रहें है….गजब का ये सफेद दाढ़ी वाला मां हीरा बेन का सपूत है…..कल्कि अवतरण की प्रतीक्षा करने वाले पहचान नही पा रहें है…कि वो तो आ चुका है…!

बिना एक गोली चलाये 370 खतम कर दिया…बिना कुछ किये POK मे भसड़ मचा रखा है…..बिना कुछ किये वैश्विक स्तर पर चीन की तो सोच से बडी लाइन G20 मे ऐसी खींच दी कि चीन बिलबिला कर रह जा रहा है….!
दरअसल अफ्रीकन यूनियन को शामिल करके जहां चीन की आर्थिक रीढ़ पर जबरदस्त चोट पहुंचाया है…वहीं वैश्विक कॉरीडोर पर सबकी सहमति लेकर वसुधैव कुटुम्बकम की सनातन विचारधारा की पुष्टि कराते हुये विस्तारवादी देशों के मुख पर वो तमाचा मार दिया कि जिसकी चोट वर्षों तक वो महसूस करते रहेंगे….

यह तो मै वैश्विक राजनीति पर बात कर रहा हूं….रही बात देसी पॉलिटिकल बिलौटों की तो सब के सपने आने वाली दूध की 2024 वाली हांड़ी फूट चुकी है….बस महीने दो महीने और प्रतीक्षा करिये……फिर देखियेगा कि कैसे इनमे आपस मे कुकुर झौं झौं होने जा रही है…..!!

फिलहाल G20 के बहाने देश को वैभवशाली,विकासपरक और शक्तिशाली होते देख कर…आज आत्मा तृप्त हो गई है……ये जो मोदी हैं न,
जाने कितनी बार हमारा दिल लूटेंगे…अपने केवल नौ साल के कार्यकाल मे ही इतने देश और सनातन हितार्थ काम कर दिये हैं कि जिसके बारे मे हमने….कम से कम मैने तो कल्पना भी नही किया था….बहरहाल एक बार फिर विश्वास बढ़ा है कि मोदी है तो सब कुछ…या कहूं तो बहुत कुछ मुमकिन है…बस सत्ता के लालची मायावी पॉलिटिकल धूर्तों के मारीच जैसे बहकावे से दूर रह कर अपने सेनापति के कौशल पर भरोसा रखते हुये धैर्य बनाये रखे…..बाकी जय राम जी की!!!

#वंदेमातरम्
#Ajit_Singh
साभार -अजीत सिंह -(ये लेखक के अपने विचार हैं)

Leave A Reply

Your email address will not be published.