Positive India:Raipur:सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से जो आयकर विभाग की और ईडी की जो टीम छत्तीसगढ़ में छापामारी कर रही है, उसके पास विवेक ढांड के, जो छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य सचिव रहे हैं, वर्तमान में रेरा के छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष हैं के पिता के नाम पर धरमपुरा और बोरियाकला में जो जमीनें हैं, खसरा नंबर सहित इन सभी दस्तावेज को अध्ययन करने के बाद छापामार कार्यवाही की गई है।
चर्चा तो यह भी है इन खसरा नंबर की जो जमीनें हैं उनके बीच से छत्तीसगढ़ सरकार जो भाजपा की सरकार थी, उस समय फोरलेन बनाया गया। फोरलेन के दोनों ओर सतपाल ढांड की बहुत बड़ी मात्रा में जमीने हैं, उन जमीनों को लाभ पहुंचाने के लिए ही वहां से डामरीकरण की कार्रवाई की गई थी। पैसा छत्तीसगढ़ सरकार का था और लाभ प्राइवेट आदमी उठा रहे हैं। इन सभी बातों के रिकॉर्ड को लेकर आयकर की टीम रायपुर, छत्तीसगढ़ पहुंची है और कार्यवाही कर रही है।
Senior Reporter: Shekhar Soni Poddar