Positive India Delhi 16 may 2021.
अवसंरचना क्षेत्र की कंपनी लार्सन एण्ड टुब्रो (एल एण्ड टी) ने शुक्रवार को कहा कि उसकी निर्माण इकाई को चेन्नई मेट्रो रेल कार्पोरेशन से 5,000 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है।
कंपनी ने नियामकीय सूचना में कहा,कंपनी को चेन्नई मेट्रोल रेल कार्पोरेशन लिमिटेड (सीएमआरएल) से करीब 12 किलोमीटर की दो टनल बनाने का ठेका मिला है। यह टनल आवागमन के दो मार्ग बनाने के लिये केल्लिस स्टेशन से लेकर तारामणी रोड़ जंक्शन तक बनाई जायेगी।
लार्सन एण्ड टुब्रो ने कहा कि उसे चेन्नई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से एक और आर्डर आठ किलोमीटर की खंबों पर बनाई जाने वाली रेल लाइन के लिये ठेका मिला है। इस लाइन पर नौ मेट्रो स्टेशन भी बनाये जायेंगे। यह लाइन पावर हाउस से लेकर पोरुर जंक्शन तक बनेगी।
लार्सन एण्ड टुब्रो ने इस ठेके की वास्तविक राशि तो नहीं बताई है लेकिन उसके परियोजनाओं के वर्गीकरण के मुताबिक वृहद परियोजना आर्डर उसको कहा जाता है जिसका मूल्य 2,500 करोड़ से लेकर 5,000 करोड़ रुपये के बीच होता है।
कंपनी ने कहा है कि यह चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के पहले पैकेज के तहत यह आर्डर मिला है।