मोर रायपुर क्लब के अंतर्गत ‘ताल स्टूडियो’ का सुरीला आग़ाज़
देवाशीष गुरू ने अपनी मनमोहक संगीतमय प्रस्तुति से समां बांधा
Positive India:मोर रायपुर क्लब के अंतर्गत रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने सांस्कृतिक आयोजन ‘ताल स्टूडियो’ के रूप में एक अनूठी पहल की है। इस कार्यक्रम के तहत प्रथम आयोजन में कटोरा तालाब स्थित पार्क में देवाशीष गुरू ने अपने बैण्ड के साथ मनमोहक प्रस्तुति दी। रायपुर स्मार्ट सीटी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने भी इस कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाया। इस कार्यक्रम में मौजूद दर्शकगण गिटार की धुन व गीत की आवाज़ पर झूम उठे और गायक की सुर में सुर मिलाकर कार्यक्रम का जमकर आनंद लिया।
मोर रायपुर क्लब रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की एक अभिनव पहल है। मोर रायपुर क्लब का उद्देश्य है कि रायपुरवासियों को गीत-संगीत व सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से एकजुट किया जाए। ‘ताल स्टूडियो’ ने रायपुर शहर के उभरते हुए प्रतिभाशाली गायकों, बैण्ड ग्रुप, विभिन्न संगीत वादकों के लिए एक मंच प्रदान किया है। हर शनिवार को कटोरा तालाब स्थित पार्क में ताल स्टूडियो का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के माध्यम से शहर के फनकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर आगे की राह बना सकते हैं। मोर रायपुर ताल स्टूडियो से जुड़ने के लिए और अपना स्लॉट बुक करने के लिए आप 6264250228 इस नंबर पे कॉल या व्हाटसएप्प कर सकते है!