www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

SVEEP Starts Spreading Electoral Awareness In Raipur

Ad 1


Positive India: रायपुर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत लोक सभा ‘निर्वाचन- 2019 में सभी मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने विभिन्न महाविद्यालयों, आवासीय परिसर व संस्थानों में मतदान जागरूकता कार्यक्रम संचालित होगा। इसके अंतर्गत स्वीप की टीम कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जन संचार विश्वविद्यालय, स्पेस इंस्टीट्यूट आॅफ डिजाइन एंड इनोवेशन(सी.डी.), दिव्यांगों के लिए सेवा दे रही संस्था जन सामर्थ, गुरूकुल महिला महाविद्यालय आदि में युवाओं से मिलकर ‘‘मोर रायपुर मोर वोट’’ कार्यक्रम के तहत मतदान के लिए प्रेरित करेगी। स्वीप की टीम इस बार झुग्गी बस्तियों, विशेष महाविद्यालयों, कुष्ठ प्रभावितों की झुग्गी बस्तियों पर भी पहुँचेगी और सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार के लिए प्रेरित करेगी। जन जागरूकता के साथ शत् प्रतिशत मतदाताओं को मताधिकार के उपयोग हेतु प्रेरित करने “मतदान रंगोत्सव” का विशेष आयोजन स्वीप के तहत होगा।
स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डाॅ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत रायपुर जिले के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में विविध आयोजन होंगे। इसके अंतर्गत निर्वाचन साक्षरता क्लब गठित होंगे, साथ ही दिव्यांग जनों, तृृतीय लिंग समुदाय वरिष्ठ नागरिको को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की योजना है। इस हेतु स्वीप की टीम परिचर्चा, निबंध, खेल, नुक्कड़, स्क्रेप बुक स्पर्धा, रैली, प्रेरक चर्चा ,कुकरी कांपिटिशन आदि के विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे।
स्वीप की टीम 12 मार्च से विभिन्न महाविद्यालयों में जाकर नव मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराएगी। मंगलवार को स्वीप टीम प्रातः 11.30 बजे सीजी काॅलेज व 3 बजे विशेष महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से मिलेगी। स्वीप की टीम 14 मार्च को मोर रायपुर मोर वोट कार्यक्रम के तहत सुबह 9ः00 बजे गुरूकुल महिला महाविद्यालय और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जन संचार विश्वविद्यालय में दोपहर 12ः30 बजे युवा मतदाताओं व फैकल्टी को संबोधित करेगी।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.