www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

पंछी विहार “नंदन वन” में हुआ स्वीप नेचर वॉक

हथबंध के ग्रामीणों के साथ सभी ने ली मतदान की शपथ

laxmi narayan hospital 2025 ad
Raipur Sveep Team
Positive India: रायपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसव राजू एस. के मार्गदर्शन में जिले में आयोजित हो रहे “स्वीप” के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज लोक सेवकों के साथ ग्रामीणों, प्रकृति प्रेमियों और सामाजिक संस्थानों ने नंदनवन में “नेचर वॉक” किया। प्रतिदिन की तरह आज सुबह आयोजित बाइक रैली का संस्कृति विभाग के कमिश्नर अनिल कुमार साहू ने ध्वज दिखाकर कलेक्टर परिसर से शुभारंभ किया। आज के इस आयोजन में कुटुंब न्यायालय के प्रमुख न्यायाधीश आर. के. अग्रवाल ,वन मंडलाधिकारी उत्तम कुमार गुप्ता, संस्कृति विभाग के उप संचालक राहुल सिंह, नगर निगम के अपर आयुक्त अविनाश भोई,जिला महिला बाल विकास अधिकारी ए.के. पांडेय भी बाइक रैली व नेचर वॉक में शामिल हुए। बाइक रैली का नेतृत्व जिला नोडल अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने किया।
जिले भर में आयोजित हो रहे मतदाता जागरूकता अभियान से स्वयं को जोड़ते हुए पंचायत,वन, संस्कृति, रायपुर विकास प्राधिकरण,समाज कल्याण विभाग,खेल, महिला एवं बाल विकास, नगर निगम, रायपुर स्मार्ट सिटी, पुलिस सहित दर्जनभर से अधिक विभागों के अधिकारी कर्मचारी आज बाइक रैली का हिस्सा बने। दूरदर्शन की स्पेशल सेल ने अपनी संवाददाता गोपा संन्याल के साथ पूरे आयोजन को कवर किया। आज की यह रैली शास्त्री चौक, नवीन बाजार, आश्रम, टाटीबंध होते हुए नंदनवन पहुंची, जहां गांव के निवासी चंद्रिका ने सभी को 23 अप्रैल को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई। वन्य पशु पक्षियों को असुविधा ना हो इसके लिए सभी तरह के आयोजन मुख्य द्वार पर किए गए, इसके पश्चात नंदन वन उद्यान में प्रवेश कर प्रकृति से स्वयं को जोड़ते हुए सभी ने मतदान का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ वाइल्ड लाइफ सोसायटी के मोहित साहू, बर्ड एंड वाइल्ड लाइफ ऑफ छत्तीसगढ़ के सोनू अरोरा, बटर फ्लाई ऑफ छत्तीसगढ़ के अनुपम सिसोदिया, नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी के श्री मोईज अहमद के साथ वन्य जीव प्रेमी शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.