समाचार
Positive India:रायपुरपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ बसव राजू एस के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन ने अभिनव पहल करते हुए रायपुर जिले में ‘स्वीप नेचर वॉक’ का आयोजन 13अप्रेल को कुम्हारी के समीप स्थित “नंदनवन उद्यान” में सुबह 8बजे से होगा। स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डाॅ गौरव कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रकृति प्रेमियों का दल बाईक रैली के साथ सुबह 7.30 कलेक्टर परिसर से नंदनवन के लिए रवाना होगा,जहां प्रकृति से जुड़कर सभी एक साथ मिलकर शत प्रतिशत मतदान का संदेश देंगे। इस आयोजन में संस्कृति विभाग के उप संचालक व स्वीप के विभागीय नोडल अधिकारी राहुल सिंह के साथ प्रकृति के संरक्षण के लिए काम कर रही छत्तीसगढ़ वाईल्ड लाइफ सोसायटी, बर्ड एंड वाइल्ड लाइफ आफ छत्तीसगढ़ ,बटर फ्लाईस आफ छत्तीसगढ़ और नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी जैसी अग्रणी संस्था के सदस्य भी विशेष तौर पर शामिल होंगे।इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन,वन , संस्कृति,शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ वे सभी वन्य और जीव प्रेमी शामिल होंगे जो प्रकृति से जुड़कर उनके संरक्षण और संवर्धन के लिए काम करते हैं।