स्वीप मैच में रायपुर एस. डी. एम. ने नगर निगम को 17 रन से हराया
अविनाश भोई बने "मैन आफ द मैच"
Positive India: रायपुर। इलेक्शन – 11 और महिला बाल विकास के बीच हुए रोमांचक मैच में 04 विकेट से महिला बाल विकास को हार का सामना करना पड़ा। इलेक्शन – 11 के कप्तान जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बसव राजू एस. ने शानदान बल्लेबाजी की और अंत तक नाबाद रहें। इलेक्शन – 11 के बल्लेबाज अविनाश भोई ने लगातार 4 छक्के जड़कर अपने टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उन्हें मैन आॅफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। महिला बाल विकास टीम के कप्तान अशोक कुमार पाण्डेय ने भी शानदान प्रदर्शन करते हुए अपने टीम के लिए 20 रन बनाए। टीम में शामिल महिला खिलाड़ियों ने भी शानदान खेल का प्रदर्शन किया।
इसी तरह नगर निगम रायपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी रायपुर के बीच खेले गए दूसरे मैच में अनुविभागीय अधिकारी रायपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन का लक्ष्य रखा गया था। जिसका पीछा करते हुए नगर निगम की टीम ने कप्तान कमिश्नर शिव अनंत तायल और अविनाश भोई की शानदार बैटिंग के प्रदर्शन के बाद भी 136 रन ही बना पाई। एस. डी. एम. रायपुर इलेवन ने 17 रन से विजय प्राप्त की। मैन ऑफ द मैच इलु रहें। इस मैच का आयोजन स्वीप के तहत 25 मार्च से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कराया जा रहा है। मैच के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बसव राजू एस. ,स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डाॅ. गौरव कुमार सिंह भी विशेष रुप से शामिल हुए। आगामी 1 अप्रैल ता संचालित इस टूर्नामेंट में 28 मार्च को खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर के साथ जनपद पंचायत घरसींवा व अनुविभागीय अधिकारी आरंग के साथ स्कूल शिक्षा विभाग के बीच खेला जाएगा तथा विजेता टीम और पुलिस विभाग के बीच फाइनल मैच 1 अप्रैल को खेला जाएगा।