Positive India: रायपुर। मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल होते हुए विभिन्न संस्थाएं स्वस्फूर्त सहयोग के लिए आगे आ रही हैं। राजा तालाब के इंद्रावती कॉलोनी में स्थित परिधि डायबिटीज एण्ड रिसर्च सेंटर सभी मरीजों को परामर्श शुल्क व अन्य चिकित्सकीय व्यय में 15 मई तक 15% की रियायत देगा। परिधि सेंटर के संचालक डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि लोकतंत्र का महापर्व 23 अप्रैल को है, जिसमें शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने अपनी सहभागिता प्रदान करते हुए परिधि डायबिटीज सेंटर 15% की छूट परामर्श व अन्य शुल्क पर प्रदान करेगा। यह छूट उन्हीं मतदाताओं को प्राप्त होगा जिन्होंने मतदान में भाग लिया है। अतः अंगुली पर लगी नीली स्याही का निशान दिखाकर यह छूट प्राप्त की जा सकेगी। डॉ. अग्रवाल ने इस निर्णय की जानकारी स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह को दी है, डॉ. सिंह ने इसकी सराहना की है।