www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम हुआ पहले से मुस्तैद

मोवा इलाके का सघन निरीक्षण कर पानी के सैंपल लिए तकनीकी दल ने

Ad 1

Positive India: रायपुर। गर्मी के मौसम में जल जनित बीमारियों व संक्रमण को समय रहते रोकने नगर निगम की टीम शुरुआत से ही एहतियात बरत रही है। कमिश्नर शिव अनंत तायल के निर्देश पर नगर निगम के मैदानी अमले ने लैब टेक्नीशियन को साथ लेकर आज जोन क्रमांक 2 के मोवा बस्ती का निरीक्षण किया और कई घरों में जाकर पानी का सैंपल भी लिया। इन बस्तियों में गत वर्ष पीलिया की शिकायत मिली थी।
निरीक्षण दल ने मोवा बस्ती और आसपास के रिहाईशी इलाकों का भ्रमण कर पानी की गुणवत्ता व क्लोरिन की मात्रा की सघन जांच की। निरीक्षण दल में जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता चित्रसेन प्रधान, सहायक अभियंता इंद्र कुमार चंद्राकर, प्रयोगशाला तकनीकी दल के प्रमुख सहायक अभियंता नरसिंह फलेंन्द्र के साथ लैब टेक्नीशियन की टीम भी साथ थी। निरीक्षण दल ने ग्रीष्म ऋतु में दूषित व सड़े गले खाद्य पदार्थों के सेवन न करने की सलाह देते हुए क्लोरीन टेबलेट व स्वच्छ पेयजल का उपयोग के लिए लोगों को समझाइश दी। दल ने पाया कि आपूर्ति की जा रही पानी में क्लोरीन की मात्रा पर्याप्त है और मौसमी व जल जनित बीमारियों के लक्षण इस क्षेत्र में नहीं है। माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर निगम द्वारा इन बस्तियों में टेंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति भी की जा रही है। कमिश्नर तायल ने सभी जोन कमिश्नर से भी अपने अपने क्षेत्र का सतत निरीक्षण करने और आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देशित किया है।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.