

पॉजिटिव इंडिया:सूरजपुर:
कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन में वज्रपात-आकाशीय बिजली एवं आंधी तूफान से बचाव एवं राहत व्यवस्था, आगामी मानसून 2019 में प्राकृतिक आपदा से बचाव राहत व्यवस्था हेतु जिला स्तर पर 1 जून 2019 से आगामी आदेश पर्यन्त जिला कार्यालय में कन्ट्रोल रुम स्थापित किया गया है, जिसमें नोडल अधिकारी एवं दल प्रभारी अधिकारी के.पी. साय अपर कलेक्टर मो.नं. 7697785005 सूरजपुर को बनाया गया है जिसमें शितलेश कुमार ठाकुर सहा.ग्रेड-03 उ.मा.वि. डुमरिया, मोती लाल राजवाडे़ भृत्य मा.शाला गिरवरगंज (संलग्न जिला कार्यालय) प्रातः 4ः00 बजे से प्रातः 10ः00 बजे तक, शिवप्रसाद साहू सहा.ग्रेड-2 उ.मा.वि. जयनगर, विरेन्द्र राम भृत्य कार्यालय कार्यपालन अभियंता लो.नि.वि. सूरजपुर प्रातः 10ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक,पन्नेलाल सिंह सहा.ग्रेड-2 शा.उ.मा.वि. डुमरिया, जितेन्द्र कुमार साहू भृत्य जिला शिक्षा कार्यालय सूरजपुर सायं 4ः00 बजे से प्रातः 10ः00 बजे तक एवं बिरेन्द्र कुमार सिंह सहा.ग्रेड-3 मा.वि. बसदेई, श्री रवि कुमार ठाकुर भृत्य मा.शाला नमदगिरी को रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 4ः00 बजे तक को कन्ट्रोल रूम फोन नम्बर 07775266116 में संपर्क कर सकते है इस हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त स्थापित कन्ट्रोल रूम अवकाश के दिनो में भी 24 घंटे कार्य करेंगे।