सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी की पहल प्रेरणा ‘‘ : जमड़ी गांव के आम बगीचो को ऑक्सीजोन में विकसित किया जायेगा –
पॉजिटिव इंडिया:सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी से मिले अतुल बताते है कि दीपक साब को जब भी मौका मिलता है लोगों को वृक्ष लगाने के लिये प्रेरित करते हैं। इनके गांव में एक प्राचीन शिव मंदिर, तालाब और आम का बड़ा बगीचा है जो जमड़ी गांव की शान है, जिसके वृक्ष अब बूढ़े हो रहे हैं, बचपन से इसकी छांव में बड़े हुए अतुल का हृदय इसके पुनरुद्धार के लिये तड़पने लगा 3-4 वर्ष अथक प्रयासों के पश्चात आखिरकार इनकी मुलाकात कलेक्टर दीपक सोनी से मुलाकात हुई, जिन्होंने इसे गंभीरता से लिया और बगीचे को ऑक्सीजोन में परिवर्तित करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा अतुल नें स्वयं की इच्छाशक्ति से अलग-अलग स्थानों पर 100 से अधिक पौधों को बड़ा किया है। इनका मानना है कि आज के युग में अगर कोई भगवान है तो वह वृक्ष ही हैं। इसकी जितनी सेवा की जाए वह कम है। वृक्षारोपण हेतु स्कूली छात्रों को परियोजना कार्य में वृक्षारोपण का कार्य दिया जाए, चार खेतो के मध्य एक वृक्ष लगाया जाये। अतुल चौबे ग्राम-जमड़ी (भैयाथान) के द्वारा खाली वक्त में लिखने का भी शौक है इनकी कविताओं में भी अक्सर वृक्षों का वर्णन होता है एक कविता प्रस्तुत है –
’बुझते उजालों को हसीं दोपहर कर दे,
मेरे बूढ़े बगीचे में शजर ही शजर कर दे,
मेरे गाँव में रहती है उदासियाँ
अब गर्मियों में अचारी खुशबुओं से महके ऐसा हर घर कर दे’
पहल प्रेरणा की तहत पर्यावरण के क्षेत्र में जन जागृति लाकर संघन वृक्षारोपण के लिए युवाओ को प्रोत्साहित कर रहे है।