www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

सूडान राष्ट्रपति उमर अल बशीर की गिरफ्तारी।

सेना ने सूडान राष्ट्रपति को किया गिरफतार कोकिया।

laxmi narayan hospital 2025 ad

पॉजिटिव इंडिया:

सरकारी टेलीविजन पर घोषणा करते हुए रक्षामंत्री अव्‍वाद-इबनॉफ ने बताया कि सेना ने आज राष्‍ट्रपति उमर-अल-बशीर को अपदस्‍थ कर उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया। अतः जिसके कारण देश में अपातकाल तीन माह के लिए लगा दिया है और साथ ही सुड़ान के सविधान को स्‍थगित कर दिया गया है ।अगले आदेश तक सीमा के रास्‍ते बंद कर दिये गये है। 24 घंटे के लिए हवाई क्षेत्र भी बंद कर दिया गया है।

सन् 1989 से सुड़ान पर शासन कर रहे श्री बशीर के खिलाफ पिछले कई महीनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा था। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.