www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

ब्रांड एंबेसडर तथा स्टूडेंट रिप्रेजेंटेटिव के रूप में छात्र-छात्राओं ने ली शपथ

Ad 1
Class Representatives of Shantiniketan College
Positive India:Raipur:
शांतिनिकेतन महाविद्यालय में आज दिनांक 29 अगस्त 2024 को महाविद्यालय के प्रेक्षाग्रह में छात्र एवं छात्राओं के लिए शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें ब्रांड एंबेसडर एवं क्लास रिप्रेजेंटेटिव के रूप में नियुक्त छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के डायरेक्टर ऋषभ गुप्ता के द्वारा प्राचार्य डॉ. देवहूति तिवारी और कॉलेज प्रभारी बंसीलाल सुर्रगे , वाइस प्रिंसिपल डॉ अनिरुद्ध तिवारी उपस्थिती में शपथ दिलाई गई एवं बैच वितरण किया गया ।

Gatiman Ad Inside News Ad

मंच संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर प्रदीप घोष एवं अजय पटेल ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्जवलन करके हुई।

Naryana Health Ad

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती देव विभूति तिवारी ने चयनित छात्र-छात्राओं को ब्रांड एंबेसडर एवं क्लास रिप्रेजेंटेटिव के रूप में उनके पदों की भूमिका का दायित्व समझाया एवं कॉलेज के विकास में योगदान में उनकी भूमिका की जानकारी दी ।

कॉलेज के ब्रांड एंबेसडर के रूप में चयनित बीएससी फर्स्ट ईयर बायो साइंस के छात्र- पंकज यादव एवं छात्रा रिमझिम सोनी ने शपथ ली ।
क्लास रिप्रेजेंटेटिव के रूप में
– श्रेया चंद्रवंशी (सीबीएमबी)
– समीर साहू (पीसीएम)
– हीना मात्रे (बीकॉम)
– प्रखर वर्मा (बीसीए)
– इशांत शर्मा (आईटी,सीएस)

इस कार्यक्रम में डॉक्टर अलका मिश्रा द्वारा नई शिक्षा प्रणाली में कोर्स करिकुलम, सिलेक्शन, क्रेडिट एंड ग्रेडिंग पैटर्न के बारे में जानकारी दी गई। डॉ अनिरुद्ध तिवारी द्वारा सीएस,आईटी एवं पीजीडीसीए के सभी छात्र- छात्राओं को मेजर एवं माइनर कोर्स के साथ जनरल इलेक्टिव, वैल्यू एडेड कोर्स में चुनाव किस तरह से करें के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
असिस्टेंट प्रोफेसर दीक्षा ठाकुर द्वारा बायो ग्रुप एवं असिस्टेंट प्रोफेसर योगेश साहू बीसीए क्षेत्र एवं असि. प्रो शिखा शर्मा द्वारा पीसीएम ,असिस्टेंट प्रोफेसर पूर्णिमा पटेल के द्वारा बी कॉम के छात्रों को सिलेक्टिव एवं इलेक्टिव विषय के चुनाव करने के बारे मे बताया ।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर अजय पटेल ने नेटस् के बारे में सभी छात्र छात्राओं को जानकारी से अवगत किया । असिस्टेंट प्रोफेसर संजू साहू एवं असिस्टेंट प्रोफेसर प्रियंका चंद्राकर द्वारा कॉलेज में नेशनल एवं इंटरनेशनल लेवल पर होने वाले डिबेट कंपटीशन के बारे में बच्चों को जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम की समाप्ति पर असिस्टेंट प्रोफेसर सुरभि शर्मा द्बारा सभी अतिथिगण एवं उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद दिया गया। ख्याति वर्मा सहित समस्त स्टाफ एवं समस्त विषयों के छात्र एवं छात्राओं ने उपस्थित रहकर अपनी सहभागिता दी।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.