www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

शांतिनिकेतन कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

laxmi narayan hospital 2025 ad
Yogeshwari Sahu of Shantiniketan College got 9th position in merit list in MSc.(Microbiology)
Positive India:Raipur:
शांतिनिकेतन महाविद्यालय, चंगोराभाटा, रायपुर के एम.एस.सी माइक्रोबायोलॉजी कक्षा के 4 विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट लिस्ट 2022 में इनका नाम शामिल हुआ है। इस मेरिट लिस्ट में शांतिनिकेतन महाविद्यालय के एम.एस.सी माइक्रोबायोलॉजी के विद्यार्थी यशवंत-चतुर्थ, सेतराम साहू-सप्तम, राजेश देवांगन-अष्टम, यागेश्वरी साहू-नवम स्थान प्राप्त किए हैं। जिसमें यशवंत को 1926 अंक, सेतराम साहू को 1881 अंक, राजेश देवांगन को 1859 अंक तथा यागेश्वरी को 1926 अंक प्राप्त हुई है।

विद्यार्थियों के इस प्रदर्शन के लिए संचालक महोदय मुकेश गुप्ता, ऋषभ गुप्ता एवं प्रभारी प्राचार्य बंशीलाल सुर्गे एवं हेड ऑफ डिपार्टमेंट अनिरुद्ध तिवारी एवं एम.एस.सी माइक्रोबायोलॉजी की प्रो.श्रीमती सोनवानी और प्रो.दीक्षा ठाकुर एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने इन विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया ।

शांतिनिकेतन महाविद्यालय में बी.एस.सी माइक्रोबायोलॉजी और एम.एस.सी माइक्रोबायोलॉजी कोर्सेस हैं जिसके लिए सर्व सुविधा युक्त प्रयोगशाला है। आज माइक्रोबायोलॉजिस्ट की जरूरत कई स्तरों पर है। आज जिस तरह से दुनिया भर में नई-नई बीमारियां सामने आ रही है , उसे देखते हुए कई माइक्रोज(सुक्ष्म जीवाणु) का अब भी पता लगाया जाना माइक्रोबायोलॉजिस्ट का काम होता है। इसलिए उनके लिए कैरियर के अवसरों की कमी नहीं है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.