स्ट्रांग रूम में ई.वी.एम. की कमीशनिंग शुरू बिलासपुर में : लोकसभा निर्वाचन-2019
कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में शुरू हुई कमीशनिंग की प्रक्रिया
पॉजिटिव इंडिया: रायपुर.
लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम में आज से ई.वी.एम. मशीनों की कमीशनिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। बिलासपुर जिले में आने वाली 7 विधानसभा सीटों बिलासपुर, बिल्हा, बेलतरा, मस्तूरी, कोटा, तखतपुर और मरवाही के लिये कमीशनिंग का कार्य शुरू हो गया है। उल्लेखनीय है कि मरवाही विधानसभा के लिये कोरबा लोकसभा के प्रत्याशियों की ई.वी.एम. में कमीशनिंग प्रक्रिया की जा रही है। कमीशनिंग के दौरान ई.वी.एम. में प्रत्याशियों की क्रमवार सूची अपडेट की जा रही है। इसके साथ ही वी.वी.पैट में बैटरी, पेपर रोल भी लगाये जा रहे हैं, साथ ही आवश्यक पेपर सीलिंग भी की जा रही है। कमीशनिंग के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.संजय अलंग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुमित अग्रवाल एवं सभी सम्बन्धित विधानसभाओं के ए.आर.ओ. उपस्थित रहे।