श्रीनगर, सांई मंदिर के पास गुढ़ियारी, पचेड़ा कंचन विहार परिसर डुमर तालाब, आमानाका में मिले कोरोना पॉजिटिव
पॉजिटिव इंडिया: रायपुर; 13 जुलाई 2020.
भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर में नगर पालिक निगम, श्रीनगर थाना गुढ़ियारी में 01नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिला रायपुर में विकासखण्ड अभनपुर अंतर्गत श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट ग्राम पचेड़ा, अभनपुर में 01 नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। अपर कलेक्टर ने पश्चिम में पचेड़ा जाने का कच्ची सड़क, उत्तर में रावतपुरा सरकार का नर्सिंग कॉलेज एवं रायपुर थनोद जाने का पक्की सड़क, दक्षिण में रावतपुरा सरकार का वर्कशॉप कालेज एवं खसरा नंबर 1564 घास भूमि और पूर्व में रावतपुरा कॉलेज का मुख्य द्वार जाने का रास्ता एवं प्रहलाद पवन का कृषि भूमि को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।
कंचन विहार परिसर डुमर तालाब,आमानाका में 01 नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। अपर कलेक्टर ने पश्चिम में ए ब्लॉक,उत्तर में बी ब्लॉक,पूर्व में सी ब्लॉक और दक्षिण में डी ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।