Positive India:Bhilai:स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल के विशेषज्ञों ने खैरागढ़ एवं छुईखदान के चिकित्सकों के साथ गोल मेज सम्मेलन किया। इसका उद्देश्य दूरस्थ अंचलों में काम कर रहे चिकित्सकों को स्पर्श में उपलब्ध विशेषज्ञता को साझा करना था।
खैरागढ़ में आयोजित इस गोल मेज सम्मेलन में स्पर्श की तरफ से प्रबंध निदेशक डॉ दीपक वर्मा, डॉ राजीव कौरा, जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ राहुल सिंह, डॉ अनूप गुप्ता ने अस्पताल की अद्यतन जानकारी साझा की। सम्मेलन में खैरागढ़, छुईखदान, गंडई तथा आसपास के क्षेत्रों के चिकित्सक शामिल हुए। चिकित्सकों ने कई सवाल पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान किया।
डॉ दीपक वर्मा ने कहा कि आपातकालीन स्थितियों में कभी-कभी वक्त बड़ा कीमती होता है। जानकारी के अभाव में लोग इधर उधर भटकते हैं और फिर दूरस्थ चिकित्सा संस्थानों के लिए रवाना होते हैं जहां पहुंचाने में अकसर विलंब हो जाता है। आपातकालीन स्थितियों में जानकारी ही सबसे बड़ी ताकत होती है। स्थानीय चिकित्सकों को जानकारी होने पर वे मरीजों का उचित मार्गदर्शन कर पाते हैं।