2 जनवरी 1492 को स्पेन में 780 बरस पुराने इस्लामी शासन का अंत हुआ था
-राजकमल गोस्वामी की कलम से-
Positive India: Rajkamal Goswami:
२ जनवरी १४९२ को स्पेन में ७८० बरस पुराने इस्लामी शासन का अंत हुआ । पेटिंग में आख़िरी मूर अमारात ग्रैनेडा का सुलतान बोबडिल अंतिम बार अपने जन्म स्थान को निहारता हुआ !
कहते हैं कि हार कर भागता हुआ सुलतान इस दर्रे पर रुक कर पीछे मुड़ कर अंतिम बार अपनी छूटी हुई राजधानी को देख कर रो दिया । इस पर उसकी माँ ने उसे झिड़कते हुए कहा कि जब तू मर्द की तरह लड़ कर अपनी सल्तनत को बचा न सका तो हारने के बाद औरतों की तरह रो क्यो रहा है ।
१४९२ मानव इतिहास का महत्वपूर्ण साल रहा है । स्पेन में इस्लामी शासन के अंत के साथ इसी साल स्पेनी यात्री कोलंबस ने नई दुनिया की खोज की । खोजी हुई वह दुनिया अमेरिका के रूप में विश्व शक्ति बन कर उभरी और आज दुनिया में उसका दबदबा है ।
साभार:राजकमल गोस्वामी-(ये लेखक के अपने विचार हैं)